Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

प्रभास की अनोखी प्रेम कहानी ‘राधे श्याम’ को मिली रिलीज डेट, इस दिन देगी सिनेमा घर में दस्तक

मुंबई – प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर ‘राधे श्याम’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित अखिल भारतीय फिल्मों में से एक है। तीसरी लहर की वजह से फिल्म की रिलीज को धक्का लगा। लेकिन फैंस को अब और इंतजार नहीं करना है। चूंकि जीवन से बड़े दृश्यों वाली एक विशाल फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, इसलिए निर्माताओं ने नई रिलीज की तारीख के रूप में 11 मार्च, 2022 को चुना है।

View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत करते हैं ‘राधे श्याम’ एक यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन। राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा संपादित। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है, यह फिल्म 11 मार्च 2022 को रिलीज होगी।

View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

हमने एक रहस्यमय प्रेमी लड़के ‘विक्रम आदित्य’ के रूप में शक्तिशाली प्रभास की कुछ झलकियाँ देखी हैं, जिन्हें कुछ असाधारण कहा जा सकता है, हमने भारतीय सिनेमा में कभी नहीं देखा। झलकियां एक अनोखी प्रेम कहानी की कहानी बयां करती हैं। ट्रेलर में हम देखेंगे कि किस तरह से कहानी का पर्दाफाश होने वाला है और झांकियों में बना रहस्य अनसुलझा होगा.

Back to top button