x
आईपीएल 2022खेल

IPL 2021 के बीच में मोईन अली आज लेंगे संन्यास? क्या CSK को लग सकता है बड़ा झटका!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – मोईन अली फिलहाल जीत के रंग में सराबोर हैं. वो IPL में पीली जर्सी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हर मैच का मजा लूट रहे हैं. लेकिन, इसी बीच उन्होंने एक बड़ा एक्शन भी लिया है. दरअसल, मोईन ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है. वो अब इंग्लैंड के लिए क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में खेलते नहीं दिखेंगे. उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास करने का मन बना लिया है, जिसकी घोषणा वो सोमवार सुबह करेंगे .

मोईन ने अपने इस फैसले के बारे में इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट, कोच क्रिस सिल्वरवुड और सेलेक्टर्स को पिछले हफ्ते ही बता दिया था. मोईन ने ये कदम व्हाइट बॉल क्रिकेट पर फोकस करने के इरादे से उठाया है. इंग्लैंड के लिए 64 टेस्ट खेलने वाले 34 साल के मोईन अली क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन को देखते हुए काफी सोच-विचारकर ये फैसला लिया है. वो लगातार टेस्ट टीम में अंदर बाहर होते रहे हैं श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में डेब्यू करने वाले मोईन ने इंग्लैंड के लिए 111 पारियों में 28.29 की औसत से 2914 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा 36.66 की औसत से कुल 195 विकेट भी उन्होंने झटके हैं.

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मोईन हालांकि व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे. वो काउंट्री क्रिकेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट भी खेलेंगे. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी खेलते नजर आ सकते हैं, हालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है.

Back to top button