Close
मनोरंजन

Ali Fazal को फैंस ने कहा अली ‘अजगर’ -वीडियो

मुंबई – अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा फैंस की पसंदीदा जोड़ी में शुमार हैं। हाल ही में दोनों सितारे मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस दौरान दोनों के क्रेजी फैंस इनसे काफी आत्मीयता से मिलते नजर आए। मगर, इस दौरान कुछ ऐसा घटा, जिस पर अली अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाए।

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अली और ऋचा काफी कूल लुक में नजर आए. जहां अली ने ग्रे कलर की हुडी पहनी थी और येलो कैप लगाई थी वहीं ऋचा पर्पल हुडी में नजर आईं. क्रेजी फैन्स ऋचा को देखकर उन्हें टच करने लगे थे. वहीं कुछ अली के साथ सेल्फी लेने लगे.अली ने अपने नए नाम के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने लिखा-आज मेरे नाम के साथ बदलाव हुआ. मुझे अली फजल कहा जाता है. लेकिन आज कुछ लोगों ने इसे बदलकर अली अजगर कर दिया. अजगर का मतलब पायथन. तो मैं हमेशा के लिए हंसने की बजाय थोड़ा सा फुसफुसाया. हो सकता है ये फुसफुसाहट मैंने ही नोटिस की हो लेकिन ये हिसेरियस थी.

एयरपोर्ट पर अली और ऋचा को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक तरफ फैन अली के साथ सेल्फी लेने में जुट गए तो वहीं कुछ महिला प्रशंसकों ने ऋचा के पास जाकर उनके गालों को छूना शुरु कर दिया। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि अली एयरपोर्ट पर ऋचा को छोड़ने आए थे। अली और ऋचा आपस में बात ही कर रहे थे कि तभी अचानक फैंस की भीड़ जुट गई। इसका वीडियो विरल भियानी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

Back to top button