Close
भारतविश्व

BRICS : चीन ने की भारत की तारीफ, कहा- अध्यक्षता के दौरान भारत का योगदान सराहनीय

नई दिल्ली – इस साल भारत ने ब्रिक्स का अध्यक्षता की। इस पर चीन ने ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) को लेकर भारत की तारीफ की है। उसने शुक्रवार को कहा कि वह ब्रिक्स समूह की एक साल की अध्यक्षता के दौरान भारत के योगदान को मानता है उसकी सराहना भी करता है। भारत इस साल पांच सदस्यीय समूह का अध्यक्ष था।

बीते दिन हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। यह दूसरी बार था जब पीएम मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की। इससे पहले उन्होंने 2016 में गोवा शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की थी। चीन अगले साल 14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इससे पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को सम्मेलन के दौरान कहा था कि अगले साल अपनी अध्यक्षता के दौरान चीन सभी क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के लिए काम करेगा। इसके अलावा चीन ब्रिक्स भागीदारों के साथ और अधिक परिणाम-उन्मुख साझेदारी बनाने के लिए भी हरसंभव कोशिश करेगा, जिससे आम चुनौतियों का सामना किया जा सके और बेहतर भविष्य का निर्माण हो सके।

जिनपिंग ने कहा था कि यह ब्रिक्स की 15वीं वर्षगांठ है। पिछले 15 साल में हमने राजनीतिक विश्वास बढ़ाया है और कूटनीतिक बातचीत को आगे ले गए हैं। हमने एक-दूसरे से बातचीत का मजबूत रास्ता निकाला। हमने कई क्षेत्रों में प्रगति की। हम अपने साझा विकास की यात्रा साथ-साथ कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि इस साल की शुरुआत से ही हमारे सहयोगी देश महामारी से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। ब्रिक्स के भविष्य के लिए हम मिलकर काम करेंगे। हम अपनी चुनौतियों से निपटने के लिए साझा संसाधनों के आधार पर रणनीति बनाएंगे और ब्रिक्स के भविष्य को मजबूत करेंगे।

Back to top button