x
टेक्नोलॉजी

Elon Musk ने Twitter यूजर्स से मांगी माफी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – एलन मस्‍क (Elon Musk) लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में हैं. दुनिया के सबसे बड़े अमीर (World’s Richest Person) एलन मस्क सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म पर लगातार कोई न कोई बदलाव कर रहे हैं। कंपनी के मैनपावर में भारी कटौती करने के बाद अब कई देशों में ट्विटर के बहुत धीमे (Slow) होने की खबरें आ रही हैं। इस पर एलन मस्‍क ने ट्विटर के स्‍लो होने पर यूजर्स से माफी मांगी है।

Twitter इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में Twitter के स्लो होने की सूचना है। हालांकि शायद लोगों को Elon Musk की माफी रास नहीं आ रही है। कई यूजर्स ने एलन मस्क के ट्वीट करते हुए लिखा कि, Sorry Bro, “Its called karma” Elon Musk के खिलाफ “Its Called Karma” इसलिए लिखा जा रहा है कि Elon Musk की तरफ से Twitter से बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है। जिससे नाराज कर्मचारी Elon Musk को उनका Karma याद दिला रहे हैं।

एलन मस्क ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से ही अपना काफी समय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को दे रहे हैं. ट्विटर से जुड़े बड़े अपडेट वे खुद ही ट्वीट कर दुनिया को दे रहे हैं,इसके साथ ही, एक ट्वीट में मस्क ने कहा कि ट्विटर बहुत जल्द माइक्रोब्लॉगिंग साइट का इस्तेमाल करनेवाली फर्मों के लिए एक नया फीचर लेकर आयेगा।

Back to top button