Close
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

एलोन मस्क बने ट्विटर के नए मालिक,सीईओ पराग अग्रवाल को टर्मिनेट करने पर 321 करोड़ रुपये देने होंगे

नई दिल्ली – आखिरकार दिग्गज माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) के आगे घुटने टेक दिए। मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की पेशकश की थी जिसे कंपनी ने मान लिया है। मस्क ने 14 अप्रैल को एक सिक्योरिटीज फाइलिंग में कहा था कि उन्हें ट्विटर के मैनेजमेंट पर कोई भरोसा नहीं है। यानी मैनेजमेंट का जाना तय है। कंपनी के भारतीय मूल के CEO पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) के भविष्य को लेकर कयास लगने लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पराग अग्रवाल ने ट्विटर के बिकने के बाद कर्मचारियों से कहा कि मस्क की लीडरशिप में ट्विटर का भविष्य अंधकार में है। किसी को नहीं मालूम कि कंपनी अब किस दिशा में जाने वाली है।

पराग नवंबर में सीईओ बनने से पहले ट्विटर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर थे। 2021 में उन्हें सैलरी और दूसरे भत्तों के रूप में 3.04 करोड़ डॉलर मिले थे। आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करने वाले पराग अग्रवाल ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट किया है। ट्विटर से पहले वह माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और याहू के साथ काम कर चुके हैं।

इक्विलर के अनुमान में अग्रवाल के मूल वेतन के साथ-साथ सभी इक्विटी पुरस्कारों का त्वरित निहित होना शामिल है, एक इक्विलर प्रवक्ता ने कहा, मस्क की पेशकश की कीमत $ 54.20 प्रति शेयर और कंपनी के हालिया प्रॉक्सी स्टेटमेंट में शर्तों के आधार पर।

Back to top button