Close
मनोरंजन

Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 में फिर होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री

मुंबई – कार्तिक आर्यन इन दिनों आगामी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू होने जा रही है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री विद्या बालन मंजुलिका के रूप में फिल्म की तीसरी कड़ी में लौट रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2

साल 2022 में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 सुपरहिट हुई थी और साल 2023 में ‘भूल भुलैया 3’ की अनाउंसमेंट हो गई थी।अब कार्तिक आर्यन ने फिल्म के तीसरे संसकरण की रिलीज डेट के बारे में बता दिया है और साथ ही फिल्म में विद्या बालन की एंट्री की जानकारी भी फैंस को दी है।फिल्म भूल भुलैया 3 एक बार फिर दर्शकों को डराने और हंसाने आ रही है।इस फिल्म में एक बार फिर कार्तिक आर्यन ‘रूह बाबा’ बनेंगे और डरावने केस को सॉल्व करते नजर आएंगे।फिल्म भूल भुलैया की रिलीज डेट से लेकर कास्ट तक चलिए आपको पूरी जानकारी देते हैं।

‘भूल भुलैया 3’ को मनोरंजक

‘भूल भुलैया 3’ को मनोरंजक बनाने में निर्माता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पहली फिल्म के बाद अब तीसरी फिल्म में विद्या मंजुलिका के रूप में लौट रही हैं। विद्या बालन को इस किरदार का प्रस्ताव दिया गया और वे इसे निभाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हालांकि, फिल्म में लीड हीरोइन के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

जानिए कब शुरू होगी ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग

कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से सुपरस्टार अक्षय कुमार को इस फ्रेंचाइजी से रिप्लेस किया। ऐसा माना जा रहा था कि अक्की के जाने के बाद भूल भुलैया 2 को सक्सेस नहीं मिलेगी, लेकिन कमाल की एक्टिंग से रूह बाबा के किरदार में कार्तिक आर्यन ने अपनी छाप छोड़ी और उनकी ये मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस बीच ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है।

‘भूल भुलैया 3’ का निर्देशन अनीस बजमी

‘भूल भुलैया 3’ का निर्देशन अनीस बजमी ही कर रहे हैं, इसका प्रोडक्शन भूषण कुमार ने संभाला है।दिवाली 2024 पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, राजपाल यादव, कियारा आडवाणी जैसे सितारे नजर आएंगे।

Back to top button