Close
मनोरंजन

सोनाक्षी के बर्थडे पर जहीर इकबाल ने कहा आई लव यू

मुंबई – एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास अवसर पर एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल ने सोनाक्षी के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा। इतना ही नहीं जहीर ने इस दौरान खुल्लम खुल्ला अपने प्यार का इजहार भी किया।

ये पहला मौका है जब दोनों का इस तरह सोशल मीडिया पर खुल्लम-खुल्ला प्यार देखने को मिला हो। इससे पहले तक दोनों कई बार साथ दिखते तो जरूर थे लेकिन ऑफिशियल मुहर लगाने से बचते थे। इस बार भी जहीर ने अपने खास अंदाज में गर्लफ्रेंड सोनाक्षी सिन्हा को विश किया। इस पोस्ट को देख फैंस यही मान रहे हैं कि दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है।

जहीर ने सोनाक्षी संग तो तस्वीरें शेयर कीं जिन्हें पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना, एनीवेज.. तुम मुझपर हमेशा लीन हो सकती हो. तुम बेस्ट हो। दहाड़ते रहो हमेशा खुश रहो. दुनिया को आप ज्यादा से ज्यादा देखो. हमेशा खुश रहो। आई लव यू.’ जहीर के इस पोस्ट को सोनाक्षी ने देखा और रिएक्ट किया. सोनाक्षी ने कुछ इमोजीस के साथ जहीर के पोस्ट को लाइक किया और ढेर सारे हार्ट्स भी दिए।

Zaheer Iqbal और Sonakshi Sinha इन तस्वीरों में काफी क्लोज नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में जहां एक्टर उन्हें संभालते नजर आ रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में दोनों सेल्फी ले रहे हैं। दोनों के इस पोस्ट को देख फैंस भी शुभकामनाएं देने लगे।

Back to top button