Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

निखिल पटेल के साथ हनीमून मनाने निकलीं दलजीत कौर

मुंबई – दलजीत ने कुछ वक्त पहले ही अपने एनआरआई बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड निखिल पटेल संग शादी की है। बता दें कि दलजीत कौर और निखिल पटेल दोनों की ही ये दूसरी शादी है। इन दिनों दलजीत फिर से अपनी हनीमून 2.0 को एन्जॉय कर रही है। शादी के बाद दलजीत कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है।

View this post on Instagram

A post shared by DALLJIET KAUR PATEL ੴ (@kaurdalljiet)

दलजीत कौर अपने पति के साथ मसाई मारा में खूब इंजॉय कर रही है। उन्होंने पति के साथ अपनी लिप-लॉक करती हुई एक फोटो शेयर की है। कौर अपने पति और बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ एक बार फिर हनीमून मनाने निकली है। इससे पहले भी वे एक बार अपना हनीमून पीरियड एंजॉय कर चुकी है। दलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने हनीमून की ढेर सारी वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर की है।

एक्ट्रेस ने अपनी कई सारी हनीमून फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। एक्ट्रेस ने पति संग लिप-लॉक करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है, जो उनके दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। दोनों केन्या के फेमस टूरिस्ट स्पॉट मसाई मारा एंजॉय करने गई है। इस दौरान उन्होंने पति के साथ जीप की सवारी करते हुए खूब मस्ती की है।

Back to top button