x
लाइफस्टाइल

पति के साथ रिश्ते को और भी मजबूत बनाती हैं ये बातें,आप भी आजमाएं


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः हमारे साथ कई रिश्ते जुड़े होते हैं. लेकिन पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही खूबसूरत होता है. लेकिन कई बार कुछ कपल्स के लिए अपने रिश्ते को संभाल कर रख पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. रोजाना के लड़ाई झगड़े के बीच कहीं न कहीं प्यार कम होने लग जाता है. कभी-कभी तो छोटी सी बात पर घर का क्लेश बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. जिसकी वजह से परेशानियां दिन पर दिन बढ़ती जाती हैं.

प्यार और सम्मान की मिठास को कम नहीं होने देना चाहिए

आप अपने साथी के साथ रिश्ता रखते हैं तो उसमें प्यार और सम्मान की मिठास को कम नहीं होने देना चाहिए. एक-दूसरे से बात करते समय, एक-दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखें, गुस्से में या चिल्लाते हुए नहीं, प्यार से बातचीत करें.

सही कम्युनिकेशन है जरूरी

कई बार अक्सर बिजी शेड्यूल के कारण सही समय न मिल पाना या फिर किसी कारण पती पत्नी को एक दूसरे से बात करने का समय नहीं मिल पाता है. जिसकी वजह से उनके रिश्ते में दूरियां आने लग जाती हैं. इसलिए दोनों के बीच सही कम्युनिकेशन होना बहुत जरूरी है. अगर किसी तरह की कंफ्यूजन या गलतफहमी है, तो आप एक दूसरे से बात कर के उसे सुलझा सकते हैं. ये आपके रिश्ते के लिए अच्छा होगा.

सबका साथ जरूरी

ज्यादातर लोग सोचते हैं कि किसी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए दोनों पार्टनर्स का आपसी सपोर्ट ही काफी हैं. लेकिन रिसर्च इस विचार को गलत बताती हैं. बल्कि जिन रिश्तों को घर वालों और बाहर वालों का पूरा सपोर्ट होता हैं उनके अटूट होने की सबसे ज्यादा चांस रहती हैं. इसलिए सोशल सपोर्ट हर रिश्ते के लिए जरूरी है.

प्यार और देखभाल के लिए धन्यवाद देना चाहिए

कई बार आपका साथी अपना कर्तव्य निभाते हुए आपके लिए कुछ खास प्लान करता है. आपको भी उनकी भावनाओं का ख्याल करना चाहिए और उन्हें प्यार और देखभाल के लिए धन्यवाद देना चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो उनको अच्छा महसूस होगा और आपका बंधन भी मजबूत होगा.

एक दूसरे का सम्मान करें

वैसे तो हमें हर किसी का सम्मान करना चाहिए. लेकिन पति पत्नी के रिश्ते में ये बहुत ज्यादा जरूरी होता है. अगर एक दूसरे का सम्मान नहीं किया जाए तो इससे लड़ाई झगड़े होंगे और रिश्ता कामयाब नहीं हो पाएगा. साथ ही एक दूसरे की फिलिंग्स की कदर करनी चाहिए.

भरोसा रखो!

किसी रिश्ते के कमजोर होने या टूटने के पीछे की सबसे बड़ी वजह होती हैं एक-दूसरे पर कम भरोसा करना. शक करने से रिश्तों में दरार आ जाते हैं. अपने पार्टनर पर भरोसा रखना बहुत जरूरी है. इससे आधी पेरशानी खूद ही हल हो जाती है.

माफी मांगने में झिझकना नहीं चाहिए

हर रिश्ते में झगड़े होते हैं, लेकिन आपको हमेशा याद रखना चाहिए कि अगर आपने कोई गलती की है, तो आपको माफी मांगने में झिझकना नहीं चाहिए.

एक-दसरे से पूरी तरह रहे ओपन

अगर किसी रिलेशनशिप में कोई एक पार्टनर दूसरे से पूरी तरह खुला ना हो तो इससे भी रिश्ते में गैप आ सकती है. रिश्ते में एक-दूसरे से अच्छी तरह ओपन रहना और सारी बातें शेयर करना बहुत जरूरी है. इससे भरोसा भी बना रहता है और लड़ने की कोई वजह नहीं बचती हैं.

समझना और साथ देना

कपल्स को एक दूसरे की समस्याओं को समझना चाहिए और हमेशा साथ देना चाहिए. एक दूसेर की पसंद और नापसंद के बारे में जानकारी होनी चाहिए. साथ ही अपने पार्टनर की समस्याओं के बारे में सुनकर उनका समाधान निकालने में मदद करनी चाहिए.

पॉजीटिव अपरोच

हर रिश्ते में एक-दूसरे को लेकर पॉजीटिव अपरोच रखना बहुत जरूरी है. निगेटिव सोचने से रिश्ते पर भी निगेटिव असर होता है. किसी एक पार्टनर के लो फिल करने पर दूसरे को उसको इमोशनली सपोर्ट करना चाहिए. इससे बॉन्ड मजबूत बनता है.

बातों को न छिपाना

रिश्ते की डोर और मजबूत हो, इसके लिए किसी भी बात को मन में न रखें. जब दो लोग एक दूसरे से बातें छिपाते हैं तो रिश्तों की बुनियाद कमजोर हो जाती है. इसलिए कपल्स को एक दूसरे से बातों को बिल्कुल भी नहीं छिपाना चाहिए. अगर किसी वजह से रिश्ते में खटास आ गई हो तो दोनों आपस में बात करके उसे सुलझा लें.

करें एक-दूसरे की तारीफें करें

कपल्स एक-दूसरे की तारीफें जरूर करें. आपको अपने पार्टनर के बारे में जो अच्छा लगता है, इसलिए जब भी मौका मिले अपने पार्टनर की तारीफें जरूर करें. उन्हें अच्छा और अपनापन महसूस करवाएं. जब आप उन्हें स्पेशल फील करवाते हैं, तो उनका विश्वास बढ़ता है.अपने साथी को दी गई प्रशंसा कुछ अद्भुत कर सकती है. इससे आपके साथी का आत्मविश्वास बढ़ता है और आपका साथी बहुत अच्छा महसूस करता है.

एक दूसरे की मदद

आजकल कई घरों में पति के साथ ही पत्नी भी वर्किंग होती है. ऐसे में उन दोनों को घर का काम एक साथ संभालना चाहिए. इससे घर और ऑफिस के काम को बैलेंस करने में भी मदद मिलेगी. साथ ही एक दूसरे की मदद भी हो जाएगी.अगर आप कुछ काम करने जा रहे हैं, तो जरूर अपने साथी से इस बारे में चर्चा करें और उनसे सलाह मांगें. इससे आपके सभी संदेहों का समाधान होगा और आपके साथी को अच्छा लगेगा.

साथ समय बिताएं

बिजी लाइफस्टाइल में काम का बोझ भी बढ़ गया है. कई बार दूरियों के चलते भी कपल्स के रिश्तों में दरारें आने लगती हैं. इसलिए जितना हो सके उनके साथ समय बिताएं. साथ समय बिताने से आपस में प्यार बढ़ता है और कॉन्फिडेंस में भी बदलाव देखने को मिलता है.

Back to top button