x
ट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिना किट के करे प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट, मिनटों में मिलेगा रिजल्‍ट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – बेबी प्‍लान कर रही हैं और अचानक से पीरियड्स मिस हो जाएं, तो सबसे पहले आप यही जानना चाहेंगी कि आप प्रेगनेंट हैं या नहीं। ऐसे वक्‍त पर भागकर केमिस्‍ट के जाकर प्रेग्‍नेंसी किट लेकर आने में लगता है कि इतना सब्र भी नहीं हो पाएगा। मार्केट में मिलने वाले प्रेग्‍नेंसी किट के अलावा और भी ऐसे कई विकल्‍प हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही जान सकती हैं कि आप प्रेगनेंट हैं या नहीं।
जी हां, जब प्रेग्‍नेंसी किट नहीं आईं थी, तब होममेड DIY प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट से ही गर्भवती होने का पता लगाया जाता था। इन तरीकों से आप घर बैठे ही जान सकती हैं कि आप गर्भवती हैं या नहीं और इनके लिए आपको कोई खर्चा भी नहीं करना पड़ता है। आप घर बैठे ही घर में मौजूद कुछ चीजों से जान सकती हैं कि आप प्रेगनेंट हैं या नहीं।

होममेड DIY प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट का ही एक तरीका है शैंपू प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट। जी हां, आप शैंपू से भी घर पर प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट कर सकती हैं और जान सकती हैं कि आपकी फैमिली प्‍लानिंग सफल हुई है या नहीं।

इस प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट को करने के लिए आपको चाहिए सुबह का यूरिन, दो साफ डिब्‍बी, एक साफ डंडी या तिल्‍ली (मिक्‍स करने के लिए) और शैंपू।अब आगे जानिए कि आपको इस टेस्‍ट को करना कैसे है।

एक कटोरी लें और उसमें दिन का पहला यूरिन डालें।
अब दूसरी कटोरी में थोड़ा पानी लें।
इसमें शैंपू की कुछ बूंदें डालें और मिक्‍स कर के झाग बनने दें।
इसमें थोड़ा-सा यूरिन डालें।
देखें कि इसके मिक्‍स होने पर कैसा रिएक्‍शन दिखता है।

अन्‍य होममेड प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट की तरह ही शैंपू प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट भी पेशाब डालने पर हल्‍का-सा रिएक्‍शन दिखाता है। अगर पेशाब डालने पर ऊपर झाग बनने लगें तो इसका मतलब है कि आप प्रेगनेंट हैं। हालांकि, अगर मिश्रण में कोई बदलाव न आए या आपको कोई रिएक्‍शन न दिखे तो इसका मतलब है कि आप प्रेगनेंट नहीं हैं। ज्‍यादातर इसके गलत आने की ही संभावना होती है। वहीं होममेड टेस्‍ट के लिए माना जाता है कि कटोरी के साफ होने, किस समय का यूरिन है, कितना यूरिन है, कौन-सा शैंपू है आदि के हिसाब से रिजल्‍ट अलग आ सकता है। इसलिए आप पूरी तरह से इस पर भरोसा नहीं कर सकती हैं।

Back to top button