x
टेक्नोलॉजी

15 मार्च के बाद बंद हो जाएंगी पेटीएम की ये सर्विस-जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः आरबीआई के फैसले के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा दी जा रही सारी सर्विसेज के लिए 15 मार्च आखिरी दिन है. उसके बाद से पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा दी जा रहीं बहुत सी सुविधाए बंद हो जाएगी. जिसमें फास्टैग की सर्विस भी शामिल है. ऐसे में जिनके पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक का फास्टैग है उन लोगों के मन में सवाल है कि अब वह लोग फास्टैग की सर्विस का फायदा कैसे उठा सकते हैं. कैसे किसी दूसरे बैंक फास्टैग बनवा सकते है. और पहले वाले में जो अमाउंट बचा है उसका क्या होगा. चलिए जानते हैं.

RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगा दिया प्रतिबंध

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर प्रतिबंध लगा दिया है। 31 जनवरी 2024 को आरबीआई ने यह निर्देश लिया था। पहले बैंक ने इसकी समयसीमा 29 फरवरी की थी जिसे अब बढ़ा कर 15 मार्च कर दिया गया है।आरबीआई के निर्देश के अनुसार पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 15 मार्च 2024 के बाद कोई भी ट्रांजेक्शन एक्सेप्ट नहीं होगी। ऐसे में बैंक ने ग्राहकों को सलाह दिया है कि वो पेटीएम पेमेंट्स बैंक में मौजूद राशि को किसी दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दें।

इस तरह करवा सकते हैं पोर्ट

पेटीएम पेमेंट बैंक की सर्विसेज 15 मार्च के बाद से बंद हो जाएगी. ऐसे में फास्टैग से जुड़ी सुविधा भी बंद हो जाएगी. तो अगर आप दूसरे बैंक में फास्टैग पोर्ट करवाना चाहते हैं. उसके लिए पहले आपको अपना पेटीएम पेमेंट बैंक का फास्टैग बंद करवाना होगा. इसके लिए आपको पेटीएम पेमेंट बैंक में फास्टैग के ऑप्शन पर जाना होगा. इसके बाद आपको फास्टैग बंद करने का ऑप्शन मिल जाएगा. जिस पर क्लिक करने के बाद आपका पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़ा फास्टैग बंद हो जाएगा.
इसके बाद आप किसी दूसरे बैंक में फास्टैग पोर्ट करवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उसके लिए आपको उस बैंक की हेल्प लाइन पर कॉल करना होगा. और पूरी पोर्ट की प्रक्रिया कंप्लीट करनी होगी. इसके बाद आपका पेटीएम फास्टैग दूसरे बैंक के फास्टैग में बदल जाएगा. आपके पेटीएम के फास्टैग का जो अमाउंट होगा वो नए बैंक के फास्टैग में पहुंच जाएगा.

कैसे बनवाए नया फास्टैग?

अगर आपको किसी बैंक का नया फास्टैग चाहिए. तो उसके लिए आपको ऑनलाइन बैंक की फास्टैग वेबसाइट पर जाना होगा. आप फास्टैग के लिए तभी अप्लाई कर पाएंगे जब आपका उसे बैंक में खाता होगा. बेवसाइट पर जाकर आपको नए फास्टैग के लिए अप्लाई करना होगा. वहां आपको अपना नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी. उसके बाद आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड केवाईसी के लिए कोई दस्तावेज अपलोड करना होगा. इसके बाद आपको अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर. और सभी जरूरी दस्तावेज की कॉपी अपलोड करनी होगी. और जिसके नाम गाड़ी है उसके पासपोर्ट साइज फोटो और गाड़ी की आरसी भी अपलोड करनी होगी. उसके बाद आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा और आपका नया फास्टैग आपको मिल जाएगा.

ये सर्विस बंद हो जाएगी

पेटीएम पेमेंट्स के बैन हो जाने के बाद कई लोग कंफ्यूज हैं कि कौन-सी सर्विस का लाभ मिलता रहेगा और कौन-सी सर्विस बंद हो जाएगी। दरअसल, पेटीएम (Paytm) पर कई फाइनेंशियल सर्विस मौजूद है। चलिए, हम आपको बताते हैं कि 15 मार्च 2024 के बाद पेटीएम ऐप पर कौन-सी सर्विस बंद हो जाएगी।

15 मार्च के बाद यूजर पेटीएम पेमेंट्स बैंक से अकाउंट, फास्टैग (Fastag) या फिर वॉलेट को टॉप-अप नहीं करवा पाएंगे। यह सर्विस 15 मार्च के बाद बंद हो जाएगी।
15 मार्च के बाद यूजर पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर किसी भी प्रकार की कोई पेमेंट हासिल नहीं कर पाएंगे।
यूजर को सैलरी या फिर कोई और मनी बेनिफिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर मिल रही है तो उन्हें यह लाभ 15 मार्च के बाद नहीं मिलेगा।
15 मार्च के बाद पेटीएम फास्टैग (Paytm Fastag) में मौजूद बैलेंस को दूसरे फास्टैग में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है।
यूपीआई (UPI) या आईएमपीएस (IMPS) के जरिये पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में कोई भी पैसे ट्रांसफर नहीं होंगे।

ये सर्विस नहीं होगी बंद

15 मार्च 2024 के बाद पेटीएम की कई सर्विस बंद हो जाएगी पर यूजर कुछ सर्विस का लाभ 15 मार्च के बाद भी उठा पाएंगे। हालांकि, इन सर्विस का लाभ उठाने के लिए यूजर को पेटीएम पर दूसरे बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा। चलिए, जानते हैं कि पेटीएम पर 15 मार्च के बाद भी कौन-सी सर्विस का लाभ यूजर उठा सकते हैं।

15 मार्च के बाद यूजर पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) से आसानी से पैसे निकाल या डिपॉजिट कर सकते हैं।
पेटीएम से पेमेंट करने के बाद यूजर्स को कैशबैक, रिफंड या फिर रिवॉर्ड जैसे बाकी सभी लाभ मिलते रहेंगे।
15 मार्च के बाद भी अगर पेटीएम पेमेंट्स बैंक में राशि मौजूद है तो यूजर उस राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पेटीएम वॉलेट के जरिये मर्चेंट को आसानी से पेमेंट किया जा सकता है।
पेटीएम यूजर के पास वॉलेट को बंद करने या फिर दूसरे अकाउंट में अमाउंट को ट्रांसफर करने का ऑप्शन मौजूद है।
यूजर यूपीआई और आईएमपीएस के जरिये आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकता है।
15 मार्च के बाद भी यूजर ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) को सब्सक्राइब करने के लिए पेटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। हां, इसके लिए यूजर के पेटीएम वॉलेट या फिर बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए।

पेटीएम जारी नहीं कर सकता नए फास्टैग

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा पेमेंट्स बैंक नियमों का पालन न करने और सुपरवायजरी (पर्यवेक्षी) चिंताओं के कारण पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को बंद करने का आदेश दिया था। जिसके बाद उसे फास्टैग जारी करने वाले बैंकों और NBFC की सूची से हटा दिया है। एनएचएआई ने इसके बाद, फास्टैग जारीकर्ताओं की एक नई अपडेटेड सूची जारी की।

यहां से खरीदें फास्टैग

संशोधित सूची में कुल 39 बैंक और NBFC हैं जो वाहन मालिकों को FASTag जारी करने के लिए पात्र हैं। एनएचएआई द्वारा अधिकृत फास्टैग जारीकर्ताओं की संशोधित सूची में शामिल बैंक और NBFC में ये बैक शामिल हैं – एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, बंधन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड, कोसमॉस बैंक, डोंबिवली नागरी सहकारी बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडसइंड बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर व्यास बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लिवक्विक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, पंजाब महाराष्ट्र बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सरस्वत बैंक, साउथ इंडियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, द जलगाँव पीपल्स को-ऑप बैंक, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और येस बैंक।

Back to top button