x
बिजनेसभारत

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन नई ऊंचाई पर बाजार, सेंसेक्स 56700 तो निफ्टी 16800 के पार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कृष्ण जन्माष्टमी के दिन घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया। ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों और मेटल व ऑटो शेयरों में तेजी से सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 56734.29 के स्तर पर पहुंचा जबकि निफ्टी ने 16,800 का स्तर पार किया।

सेंसेक्स में टाटा स्टील (Tata Steel), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और टाइटन (Titan) टॉप गेनर्स रहे और इनमें 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा, एमएंडएम, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी और एशियन पेंट्स चढ़े। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में लगातार 5वें दिन खरीदारी देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स भी ऑलटाइम हाई 23613.03 के स्तर पहुंच गया। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

भारती एयरटेल का शेयर 2 फीसदी उछाल के साथ 609.25 रुपए के भाव पहुंच गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त में भारतीय शेयर बाजारों में केवल 986 करोड़ रुपए निवेश किए हैं। भारतीय शेयरों को लेकर वैश्विक निवेशकों का रुख सतर्कता वाला बना हुआ है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, FPI ने 2 से 27 अगस्त के दौरान शेयरों में 986 करोड़ रुपए का निवेश किया। इस दौरान डेट या बॉन्ड बाजार में उनका निवेश 13,494 करोड़ रुपए रहा। इस तरह भारतीय बाजारों में उनका नेट इन्वेस्टमेंट 14,480 करोड़ रुपये रहा है।

टाटा की स्टील कंपनी Tata Steel ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में देश में करीब 8000 करोड़ रुपए का भारी भरकम निवेश करेगी। इस पैसे का इस्तेमाल कलिंगनगर प्लांट, माइनिंग बिजनेस और रिसाइक्लिंग बिजनेस के विस्तार पर होगा। टाटा स्टील अपने ओडिशा के कलिंगनगर संयंत्र की क्षमता को 50 लाख टन सालाना बढ़ाकर 80 लाख टन सालाना करने जा रही है।

Back to top button