Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Nitin Desai की बेटी पिता के लिए मांग रही इंसाफ,सरकार से की ये अपील


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के निधन की खबर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया। आर्ट डायरेक्टर ने 2 जुलाई को अपने ND स्टूडियो में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद 4 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार भी उसी स्टूडियो में किया गया था। नितिन देसाई ने आत्महत्या कहने से पहले एक वीडियो रिकॉर्डिंग भी की थी, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि वो आत्महत्या क्यों कर रहे हैं? वहीं, अब उनकी बेटी मानसी देसाई ने महाराष्ट्र सरकार से इस मामले की जांच करते हुए अपने पिता के लिए इंसाफ की मांग की है।हम दिल दे चुके सनम और जोधा अकबर जैसी फिल्मों के लिए सेट डिजाइन कर चुके नितिन देसाई ने बुधवार को अपने एनडी स्टूडियो में सुसाइड कर लिया था। कहा जा रहा था कि 252 करोड़ रुपये के लोन की वजह से उन्होंने ये कदम उठाया।

अब उनकी बेटी मानसी देसाई ने पिता के सुसाइड की असली वजह का खुलासा किया है।मानसी ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि ‘उनके पिता किसी के साथ फ्रॉड करना नहीं चाहते थे। वो सभी की पाई-पाई लौटाने वाले थे, जिसके लिए उन्होंने अपने ऑफिस तक को बैच दिया था’। मानसी ने आगे कहा कि ‘मेरे पिता ने 181 करोड़ का लोन किया था और उन्होंने 86.31 करोड़ चुका भी दिए थे,’महामारी की वजह से इंडस्ट्री पर गहरा असर पड़ा था। कोई काम नहीं था, जिसकी वजह से स्टूडियो भी बंद हो गया था। वह अपने रेगुलर पेमेंट्स नहीं कर पा रहे थे और देरी हो रही थी। इसके बाद भी वह लगातार कंपनी के साथ बार-बार मिलकर छूट के लिए बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे, ताकि वह अभी भी अपना बकाया भुगतान चुका सके। कंपनी ने उन्हें झूठा आश्वासन दिया और दूसरी ओर लीगल कार्रवाई शुरू कर दी।” मानसी ने आगे बताते हुए कहा कि ‘वो अपना पूरा कर्जा चुकाने वाले थे, लेंडर्स ने एडवांस में 6 महीने के ब्याज की मांग की, जिसे चुकाने के लिए मेरे पिता ने पवई स्थित अपना ऑफिस भी बेच दिया था। उनका धोखाधड़ी का कोई इरादा नहीं था। वह अपने सभी लोन के पैसे चुकाने वाले थे, जिसका उन्होंने वादा किया था।” वो किसी का पैसा रखना नहीं चाहते थे’।

साथ ही मानसी ने मीडिया से अनुरोध करते हुए कहा कि वो बिना किसी जानकारी के उनके पिता के बारे में ऐसी-वैसी खबरें न चलाएं।साथ ही मानसी ने माहाराष्ट्र सरकार से अपने पिता के लिए इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि ‘मेरी महाराष्ट्र सरकार से अपील है कि वो इस मामले को देखें और उनकी आखिरी इच्छा पूरी करते हुए ND स्टूडियो का काम संभाले। कृपया उन्हें न्याय दें’।बता दें कि पुलिस ने इस मामले में फाइनेंस कंपनी के पदाधिकारी समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसके अलावा पुलिस एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है, जिनसे देसाई ने लोन लिया था।

Back to top button