Close
राजनीति

शिवकुमार और उसके बेटों ने तमिलनाडु CM राहत कोष में 1 करोड़ रुपये का दिया दान

चेन्नई – देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी तेजी से बढ़ती जा रही है।कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहली लहर की तुलना में काफी तबाही मचाती आगे बढ़ रही है। तमिलनाडु में covid19 के 31,892 से भी ज्यादा नए मामले दर्ज हो चुके है। और पिछले 24 घंटे में 288 लोगो की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है।

तमिलनाडु के नवनिर्मित मुख्यमंत्री M K Stalin ने राज्य के लोगों एवं सार्वजनिक और निजी संगठनों से कोरोनवायरस महामारी से निपटने के लिए CM के राहत कोष में यथासंभव योगदान करने की अपील की थी। CMPRF को दान की गई राशि अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने, दवाओं, ऑक्सीजन के उत्पादन, अस्पतालों के बुनियादी ढांचे के विकास, टीकों की खरीद और अन्य चिकित्सा खर्चों के लिए खर्च की जाएगी।

शिवकुमार ने अपने बेटों सूर्या और कार्थी के साथ सीएम कार्यालय में एमके स्टालिन से मुलाकात की। हालही में दिग्गज अभिनेता शिवकुमार ने अपने दो बेटों, सूर्या और कार्थी के साथ, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये का दान दिया। CM के साथ बैठक के बाद शिवकुमार ने मीडिया को संबोधित किया और कहा ” समय की जरूरत है कि लोगों को कोविड -19 से बचाया जाए और हमने अपनी तरफ से एक छोटी राशि का योगदान दिया है। ”

TN के CM से मिलने पर शिवकुमार ने कहा, ” मैं उनके पिता M Karunanidhi से 30-40 साल से मिला हूं और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी से पहली बार मिलना खुशी की बात है। मैं चाहता हूं कि तमिल भाषी/पढ़ने वाले युवाओं को नौकरी मिले। तमिलनाडु के भीतर अवसर और यह पहली चीज है जिसे करने की जरूरत है। “

Back to top button