Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सुनील ग्रोवर से हुए झगड़े के बाद डिप्रेशन में चले गए थे कपिल शर्मा, इस एक्टर की ली थी मदद

मुंबई – हमेशा सबको हंसाते रहने वाले कपिल शर्मा के साथ एक कंट्रोवर्सी भी जुड़ी हुई है जिसकी आज भी खूब चर्चा होती है. दरअसल, कपिल शर्मा की उनके साथी कॉमेडियन और कभी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ में नज़र आ चुके सुनील ग्रोवर से लड़ाई हो गई थी. इस लड़ाई का नतीजा ये निकला कि एक और जहां सुनील ने कपिल के साथ काम करना बंद कर दिया था.

वहीं, कपिल शर्मा को लेकर मीडिया में भी ढ़ेरों नेगेटिव ख़बरें आना शुरू हो गई थीं. इस घटना का नतीजा यह निकला कि कपिल शर्मा डिप्रेशन में चले गए थे और उन्होंने खूब शराब पीनी शुरू कर दी थी. एक इंटरव्यू में कपिल ने यह भी बताया था कि डिप्रेशन के चलते ना सिर्फ वे हर समय शराब के नशे में डूबे रहते बल्कि उन्होंने लोगों से भी दूरी बनाना शुरू कर दिया था. कपिल शर्मा स्टेज से दूर हो चुके थे और उन्होंने अधिकांश समय अपने पालतू डॉग के साथ ऑफिस में ही बिताना शुरू कर दिया था. बहरहाल, कपिल की मानें तो लाइफ के इस सबसे खराब फेज से निकलने में शाहरुख़ खान ने उनकी बेहद मदद की थी.

कपिल शर्मा के अनुसार, शाहरुख़ खान ने ना सिर्फ उन्हें शराब की लत से बचाया बल्कि फिजिकली और मेंटली ठीक होने में भी काफी मदद की थी. अपने बुरे दौर को याद करते हुए कपिल शर्मा ने एक बार बताया था कि जब वे डिप्रेशन में थे तब एक दिन उनके एक दोस्त ने कहा कि वे उनके मुंबई स्थित सी फेसिंग फ़्लैट में शिफ्ट हो जाएं, इससे उन्हें अच्छा लगेगा.

Back to top button