Close
टेक्नोलॉजी

Facebook ऐप से निकल गया ये खास फीचर

नई दिल्ली – Meta ने Facebook के वेब-बेस्ड प्लेटफॉर्म और इसके Android और iOS-बेस्ड ऐप पर इस सुविधा के लिए सपॉर्ट शुरू किया है. लेकिन अब ये डार्क मोड कुछ यूज़र्स के पास से गायब हो गया है. ये दिक्कत फेसबुक iOS बेस्ड ऐप पर आ रही है. ध्यान देने वाली बात ये है कि ऐप में सिस्टम वाइड मोड टॉगल भी गायब है.

फेसबुक यूज़र्स को उनके आईफोन और आईपैड पर चमकदार सफेद स्क्रीन दिखाई दे रही है. कहा जा रहा है कि ये ज़्यादा परेशानी वाली बात नहीं है, और ये सिर्फ छोटो सा बग हो सकता है, जो कि आईफोन और आईपैड के ऐप पर किसी अपडेट के साथ आ गया होगा.मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप ने अभी तक बग को लेकर कोई बात नहीं की है, लेकिन अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बग को रिपोर्ट किया जा रहा है. लोग सोशल मीडियो पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.

Step 1: आईफोन या आईपैड पर फेसबुक ऐप ओपेन करें.
Step 2: नीचे दिए गए Hamburger Menu पर टैप करें
Step 3: Settings & Privacy ऑप्शन पर जाकर टैप करें.
Step 4:अब फिर इसके बाद Settings पर जाएं.
Step 5: अब स्क्रोल डाउन करके Dark Mode ऑप्शन पर जाएं.
Step 6: ‘On’ या ‘System’ ऑप्शन पर जाकर एनेबल कर दें.

Back to top button