x
बिजनेसभारत

Ola S1 Electric Scooter हुई लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में अब लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 99,999 रुपए बताया जा रहा है। ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 499 रुपये में शुरू की जा चुकी है। इसे 2 वैरिएंट में लाया गया है, इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.29 लाख रुपये रखी गयी है तथा कुल 10 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर वैरिएंट –
एस1 – 99,999 रुपये

एस1 प्रो – 1.29 लाख रुपये

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स –
– ओला ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंपल डिजाईन दिया है, सामने ओला के बैज देखें जा सकते हैं। इसके हेडलाइट क्लस्टर में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी सेटअप दिया गया है।

– बड़ी सीट, अलॉय व्हील्स, पीछे ग्रैब रेल, 50 लीटर स्टोरेज, सामने सामान रखने की जगह, क्रूज कंट्रोल हिल होल्ड।

– ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.5 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 3.92 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ा है, इसे बाहर नहीं निकाला जा सकता है।

– यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 181 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है। कंपनी का दावा है कि ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 मिनट में 0 – 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। हालांकि 18 मिनट में यह 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा और 75 किमी का रेंज प्रदान करेगा। इसे घर पर 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

– 0 से 40 किमी/घंटा – 3 सेकंड में, टॉप स्पीड: 115 किमी/घंटा, राइड मोड : नार्मल, स्पोर्ट, हाइपर 750W पोर्टेबल चार्जर ओला ने हाइपरचार्जर नेटवर्क की घोषणा की है।

– कंपनी पहले साल में 400 शहरों में 1 लाख चार्जिंग स्पॉट तैयार करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसकी शुरुआत 100 शहरों में 5000 चार्जिंग स्टेशन लगाकर किया जाएगा।

– इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कनेक्टेड स्मार्ट तकनीक दी गयी है। इसे टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले की मदद से उपयोग में लाया जा सकता है।

– स्कूटर के साथ एक होम चार्जर दिया जाएगा जिसे साधारण वॉल सॉकेट पर लगाया जा सकेगा। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स मोड भी दिया गया है जिससे पार्किंग के दौरान, या कही संकरी जगह से बाहर निकलने में आसानी होगी। इसमें कीलेस एंट्री भी दिया गया है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन कंपनी की तमिल नाडु स्थित फैक्ट्री में किया जाएगा।कंपनी हर साल 1 करोड़ स्कूटर उत्पादन की क्षमता रखती है। आकार की बात करें तो ओला एस1 की लंबाई 1860 मिमी, चौड़ाई 700 मिमी, ऊँचाई 1155 मिमी है, इसका व्हीलबेस 1345 मिमी व इसका वजन 74 किलोग्राम रखा जाएगा।

Back to top button