x
बिजनेस

JK Cement Q4 results: सीमेंट कंपनी का 101 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत की दिग्गज सीमेंट कंपनी जेके सीमेंट ने आज यानी 12 मई को वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए. एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही (Q4FY24) में जेके सीमेंट का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा (consolidated net profit) 101 फीसदी बढ़कर 219.75 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में यह 109.52 करोड़ रुपये रहा था.हालांकि तिमाही आधार पर (QoQ) कंपनी के नेट मुनाफे में 22.57 फीसदी की गिरावट आई है.दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में कंपनी ने 283.81 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था.

जेके सीमेंट्स की रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने 15 रुपए प्रति इक्विटी शेयर यानी 150 फीसदी डिविडेंड और पांच रुपए प्रति शेयर यानी 50 फीसदी के स्पेशल डिविडेंड की मंजूरी दी है. इसके लिए कंपनी द्वारा 10 जुलाई 2024 रिकॉर्ड डेट तय की गई है. कंपनी की 30वीं सालाना जनरल मीटिंग में इसकी मंजूरी ली जाएगी. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक डिविडेंड का भुगतान 15 अगस्त 2024 तक कर दिया जाएगा. जे.के.सीमेंट्स की 30वीं सालाना मीटिंग 19 जुलाई 2024 को होगी.

कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने नतीजों के साथ डिविडेंड को भी मंजूरी दी है. बोर्ड ने ₹10 प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर ₹15 प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है. इसके अलावा बोर्ड ने ₹5 प्रति शेयर के भाव पर स्पेशल डिविडेंड का भी एलान किया है. इस प्रकार कंपनी ने कुल ₹20 प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है. इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 10 जुलाई 2024 है. कंपनी 15 अगस्त 2024 तक इस डिविडेंड का पेमेंट कर देगी.नतीजों के साथ ही कंपनी ने बताया कि कारोबारी साल 2024 में ग्रे सीमेंट का बिक्री वॉल्यूम में 19% की ग्रोथ रही है. सेंट्रल इंडिया विस्तार के तहत ऑपरेशन शुरू होने के पहले साल 83% क्षमता से काम हुआ है. उज्जैन स्थित ग्राइंडिंग यूनिट को 12 महीने के अंदर कंपनी ने शुरू किया है. इसकी क्षमता 1.5 Mntpa है. कंपनी ने पूर्वी मार्केट्स में पकड़ बनाने के लिए Toshali Cement का अधिग्रहण किया है.

Back to top button