Close
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

यूक्रेन का सैन्य विमान क्रैश, सवार थे 14 लोग

नई दिल्ली – रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन के खिलाफ हमले की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही पिछले कई महीनों से जताई जा रही युद्ध की आशंका आखिरकार सच साबित हो गई. एक तरफ रूस का कहना है कि वह यूक्रेन के लोगों को बचाने के लिए यह कार्रवाई कर रहा है तो दूसरी तरफ यूक्रेन उसकी धरती पर किसी भी तरह के नरसंहार से इनकार करता आया है.

रूस और यूक्रेन के हालात पर संयुक्त राष्ट्र में एक आपात बैठक चल रही है, इस बैठक में रूसी सदस्य ने कहा, राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में वर्षों से मुसीबतों का सामना कर रहे लोगों को बचाने के लिए स्पेशल ऑपरेशन की घोषणा की है. हम वहां हो रहे नरसंहार को रोकना चाहते हैं. यह निर्णय संयुक्त राष्ट्र चार्टर के आर्टिकल 51 के तहत लिया गया है. हम वहां के हालात का जायजा लेंगे.

कीव के पास यूक्रेन के एक सैन्य विमान क्रैश हो गया है. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक इसमें 14 लोग सवार थे. यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने अपने ताजा परामर्श में वहां रहने वाले भारतीयों से कहा है कि यूक्रेन में मार्शल लॉ लगे होने के चलते मौजूदा समय में आवागमन मुश्किल है और सायरन और बम की चेतावनी सुनने वाले लोग बम से बचाव वाले नजदीकी आश्रय में पहुंचें. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को पुतिन को रूस का तानाशाह बताया.

Back to top button