x
भारत

Lok Sabha Elections: ₹1,400 करोड़ की मालकिन यह BJP कैंडिडेट है उद्योगपति पल्लवी डेम्पो


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भाजपा ने रविवार को आम चुनावों के लिए 111 उम्मीदवारों की अपनी नवीनतम सूची में दक्षिण गोवा से डेम्पो को उम्मीदवार घोषित किया. गोवा की उद्यमी और शिक्षाविद्, पल्लवी के पास एमआईटी, पुणे से रसायन विज्ञान में स्नातक की डिग्री और व्यवसाय प्रबंधन (एमबीए) में स्नातकोत्तर की डिग्री है. वह अपने कार्यकारी निदेशक के रूप में डेम्पो इंडस्ट्रीज की मीडिया और रियल एस्टेट शाखा की देखरेख करती हैं.

पति- पत्नी की कुल 1400 करोड़ की संपत्ति

अपने 119 पन्नों के हलफनामे में पल्लवी डेम्पो ने बताया कि उनकी और उनके पति की संयुक्त रूप से मिलाकर कुल 1400 करोड़ रुपये की संपत्ति है. पल्लवी डेम्पो के पति श्रीनिवास डेम्पो, डेम्पो बिजनेस ग्रुप के अध्यक्ष हैं. उनका बिजनेस खनन, एजुकेशन, रियल एस्टेट और जहाज निर्माण तक फैला हुआ है. वे फुटबॉल में भी रूचि रखते हैं और इसके लिए उन्होंने डेम्पो फुटबॉल क्लब बना रखा है.पल्लवी डेम्पो ने अपने एफिडेविट में बताया है कि उनके पति श्रीनिवास डेम्पो की कुल चल संपत्ति 994 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 83 करोड़ रुपये की है. जबकि उनकी अपनी चल संपत्ति 255 करोड़ और अचल संपत्ति 28 करोड़ रुपये की है. दोनों की कुल संपत्ति मिलाकर 1400 करोड़ रुपये की हो जाती है.

दुबई और लंदन में करोड़ों के अपार्टमेंट

गोवा और देश के अन्य हिस्सों में प्रॉपर्टी के अलावा डेम्पो दंपति के पास संयुक्त रूप से सवाना दुबई में एक अपार्टमेंट भी है. इसका वर्तमान बाजार मूल्य 2.5 करोड़ रुपये है. साथ ही लंदन में भी उनका एक अपार्टमेंट है. इसकी वैल्‍यू 10 करोड़ रुपये है।सोने के प्रति पल्लवी का आकर्षण उनके हलफनामे से साफ होता है.उनके पास 5.7 करोड़ रुपये का सोना है. पल्लवी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 10 करोड़ रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया. वहीं, श्रीनिवास ने उसी वर्ष के लिए 11 करोड़ रुपये का रिटर्न दाखिल किया. पल्‍लवी की उम्र 49 साल है. बीजेपी कैंडिडेट के पास एमआईटी, पुणे विश्वविद्यालय से बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्‍टग्रेजुएशन की डिग्री है.

पिछले साल भरा 10 करोड़ का आयकर

दक्षिण गोवा से बीजेपी उम्मीदवार बनी पल्लवी डेम्पो ने अपने एफिडेविट में गोवा और देश के दूसरे हिस्सों में अपनी अन्य संपत्तियों के बारे में भी बताया है. देश की धनी महिलाओं में गिनी जाने वाली पल्लवी डेम्पो ने वित्त वर्ष 2022-23 में 10 करोड़ रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया था. वहीं उनके पति श्रीनिवास डेम्पो इसी दौरान 11 करोड़ रुपये का रिटर्न दाखिल किया.

Back to top button