Close
कोरोनाभारत

Corona Virus Update in India : भारत में दर्ज हुए 46,148 से कम नए COVID मामले और 979 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली – देश में अब धीरे-धीरे कोरोना के मामले कम होने लगे है। देश में कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी का कहर काफी हद तक ख़त्म हो चूका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किये गए रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 46,148 नए COVID19 मामले, 58,578 ठीक हुए और 979 मौतें हुई हैं। और सक्रिय मामले की संख्या 5,72,994 हो गई। भारत में COVID19 के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,02,79,331 हुई। भारत में COVID19 से कुल मौतों की संख्या 3,96,730 हो गई है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.89% हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.80% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.94% है।

ICMR के मुताबिक देश में 27 जून, 2021 को कोरोना वायरस की 17,21,268 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,36,63,297 हुआ।

Back to top button