Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

तबीयत में सुधार के बावजूद कैसे हुई राजू श्रीवास्‍तव मौत -जाने

मुंबई – कॉमेडी से हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव आज शांत हो गए। दिल्‍ली के एम्‍स में 41 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद आज राजू का निधन हो गया। राजू का परिवार और उनके चाहनेवाले उनकी सेहत में सुधार आना का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन राजू समय और जिंदगी से नहीं जीत पाए और अपने पीछे भरे-पूरे परिवार को अलविदा कह गए।

राजू श्रीवास्तव को हार्ट से जुड़ी समस्या पहले भी हो चुकी थी। खबर है कि हार्ट की प्रॉब्लम को लेकर पहली बार उन्हें 10 साल पहले मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था और दूसरी बार 7 साल पहले हार्ट की वजह से ही मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। बताया जाता है कि डॉक्टरों की तरफ से राजू को कोई ऐसी सलाह भी नहीं थी कि उन्हें हेवी वर्कआउट से बचना चाहिए।

डॉक्टरों की तरफ से राजू श्रीवास्तव के निधन की वजह ब्रेन में ऑक्‍सीजन नहीं पहुंचना, मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर बताई जा रही है। मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर यानी जब शरीर के दो से ज्यादा अंग काम करना बंद करते हैं। इसे मल्टीपल ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम भी कहते हैं जो अधिकतर मामलों में जानलेवा साबित होता है और राजू श्रीवास्तव केस में भी यही हुआ है। बता दें राजू अपने पीछे परिवार में पत्नी शिखा, बेटी अंतरा, बेटा आयुष्मान, बडे़ भाई सीपी श्रीवास्तव, छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव, भतीजे मयंक और मृदुल को बिलखता छोड़ गए हैं।

Back to top button