Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पैदा होते ही पंजाबी फैमिली के बच्चे के साथ बदल गई थी रानी, फिर ऐसी मिली…

मुंबई – 21 मार्च, 1978 को मुंबई में जन्मी रानी आज 44 साल की हो गयी। बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। रानी बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी पहली फिल्म भी बंगाली थी। रानी ने एक बार खुलासा किया था कि कैसे उनके जन्म के तुरंत बाद अस्पताल में एक पंजाबी परिवार के बच्चे के साथ वो बदल गई थीं.

एक पुराने इंटरव्यू में रानी ने कहा था कि उनकी मां कृष्णा मुखर्जी को इस बात का अहसास हो गया था कि उनके साथ जो बच्चा है, वह उनका नहीं है. इसके बाद उनकी मां ने अस्पताल में तलाशी शुरू कर दी. तलाशी के बाद रानी एक पंजाबी परिवार के साथ मिलीं. बता दें कि रानी मुखर्जी फिल्म निर्देशक-निर्माता राम मुखर्जी और उनकी पत्नी कृष्णा मुखर्जी की बेटी हैं. उनका एक बड़ा भाई भी है, राजा मुखर्जी. रानी काजोल और अयान मुखर्जी की कजिन हैं. वह एक्टर देबाश्री रॉय की भतीजी भी हैं.

रानी ने 1996 में आई ‘बिएर फूल’ से उन्होंने अपना करियर स्टार्ट किया था। इसी साल उन्होंने अपनी फर्स्ट बॉलीवुड फिल्म ‘राजा की आएगी बरात’ भी की थी।रानी ने बतौर जीवनसाथी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा को चुना। कपल ने साल 2014 में इटली में शादी रचाई थी।

Back to top button