Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

टाइगर श्रॉफ संग बनेगी जाह्नवी कपूर की जोड़ी,इस फिल्म में दिखेगी इनकी केमिस्ट्री

मुंबई – जाह्नवी कपूर इस वक्त बॉलीवुड पर जबरदस्त फिल्में देकर अपनी पकड़ पक्की कर रही है। धीरे-धीरे उनके चाहने वालों की लिस्ट लम्बी होती जा रही है। सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग साफ दिखाई देती है। जैसे ही जाह्नवी एक तस्वीर शेयर करती है वो तुरंत वायरल हो जाती है। वहीं, अब एक्ट्रेस की एक अपकमिंग फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा कर रही हैं कि जल्द ही जाह्नवी कपूर-टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ काम करती नजर आ सकती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार जैकी श्रॉफ के लाडले टाइगर श्रॉफ इंडस्ट्री में एक्शन किंग के नाम से जाने जाते हैं। दमदार फिटनेस और मार्शल आर्ट्स की अद्भुत कला के लिए एक्टर काफी फेमस हैं। इस बीच टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।टाइगर श्रॉफ लंबे समय से हॉलीवुड फिल्म ‘रैम्बो’ के हिंदी रीमेक को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म काफी समय से अटकी हुई थी। अब आखिरकार यह फिर पटरी पर आ गई है और फिल्म में टाइगर की हीरोइन का नाम भी तय हो गया है। खबर है कि इस फिल्म में अभिनेता जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे। दोनों पहली बार साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

बॉलीवुड के एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पठान फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद टाइगर को लेकर एक धमाकेदार एक्शन फिल्म की तैयारी में हैं। खास बात ये है कि इस मूवी के लिए टाइगर के साथ धड़क फिल्म फेम एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का नाम भी सामने आ रहा है।पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रैम्बो’ के रीमेक में जाह्नवी की एंटी पक्की हो गई है। वह इस फिल्म की लीड हीरोइन होंगी। राेहित धवन इस एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। पिछले काफी समय से टाइगर और जाह्नवी के साथ आने की खबरें चर्चा में थीं। बताया जा रहा है कि जाह्नवी का किरदार फिल्म की कहानी में एक नया मोड़ लेकर आएगा। वह इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली हैं।

अब जाह्नवी कपूर और टाइगर श्रॉफ की केमिस्ट्री किस फिल्म में देखने को मिलेगी ये भी जानना जरूरी है। दरअसल, फिल्म ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ जल्द ही एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ काम करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ टाइगर के साथ फिल्म रैंबो (Rambo) का रीमेक बना रहे हैं। वहीं, अब इस फिल्म में जाह्नवी कपूर की एंट्री की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि जाह्नवी कपूर को इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट साइन कर लिया गया है।

सूत्र ने एंटरटेनमेंट पाेर्टल को बताया कि जाह्नवी और टाइगर लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। अब साथ काम करने के लिए वे बेहद उत्साहित हैं और शूटिंग शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका नाम पहले निर्देशक जगन शक्ति की अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म से भी जुड़ा था। इसके अलावा टागइर अभिनीत फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए भी जाह्नवी से संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं बन पाई।

ऐसे में ये पहली बार होगा जब जाह्नवी कपूर और टाइगर श्रॉफ स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। अभी तक इन दोनों को किसी भी फिल्म में साथ काम करने का मौका नहीं मिला। ऐसे में अगर अब ये दोनों साथ में मूवी करते हैं तो ये फैंस के लिए भी एक बड़ी ट्रीट होगी। वैसे ये एक एक्शन फिल्म होने वाली है। बता दें, ये हॉलीवुड की क्लासिक एक्शन फिल्म रैंबो का हिंदी रीमेक है। वहीं, इस फिल्म का एलान साल 2017 में ही कर दिया गया था। हालांकि, किसी वजह से अभी तक इस फिल्म पर काम शुरू नहीं हो सका। लेकिन अब जल्द ही टाइगर और जाह्नवी के साथ ये फिल्म शुरू हो सकती है।

रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी शूटिंग साल 2024 में शुरू होगी और फिल्म के लिए एक्टर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वो अपनी फिटनेस पर भी पूरा फोकस कर रहे हैं क्योंकि उन्हें इस मूवी में खतरनाक एक्शन और स्टंट परफॉर्म करने हैं। साथ ही ये भी सामने आया है कि इस फिल्म की शूटिंग यूरोप में होगी। वहीं, अब फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ और जाह्नवी कपूर को कास्ट कर लिया गया है। इन दोनों की फ्रेश जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए अब फैंस भी बेताब हैं।

लंबे समय से ये चर्चा चल रही है कि ‘वॉर’ की सफलता के बाद सिद्धार्थ आनंद एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ एक धमाकेदार एक्शन फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार ये एक्शन फिल्म हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन की मशहूर फ्रेंचाइजी ‘रैंबो’ का हिंदी एडॉप्शन हो सकती है।इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ अपनी टीम और डायरेक्टर रोहित धवन के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहे हैं। सिद्धार्थ किसी फिल्म में एक्शन सीक्वेंस को किस हद तक हाई-लेवल पर ले जा सकते हैं, इसका अनुमान हम ‘वॉर और पठान’ जैसी दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी। इसे यूरोप में बड़े पैमाने पर फिल्माए जाने की तैयारी है। फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ आनंद है, जो ‘पठान’ और ‘वॉर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। वह टाइगर के जरिए एक ऐसा कैरेक्टर पेश करना चाहते हैं, जो एक्शन हीरो हाेने के अलावा असल रैम्बो के साथ न्याय कर सके। इसके लिए टाइगर अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेंगे।

निर्माता-निर्देशक की टीम इस फिल्म पर पूरी लगन से काम कर रही है। भारतीय दर्शकों के हिसाब से ‘रैम्बो’ का शानदार हिंदी रुपांतरण तैयार किया गया है। निर्माता यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं कि देसी रैम्बो अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक्शन और अवतार से हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन को टक्कर दें। उन्हें उम्मीद है कि टाइगर दर्शकों की कसौटी पर 100 फीसदी खरे उतरेंगे। 2025 में इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है।

हॉलीवुड एक्शन फिल्म ‘रैम्बो’ के निर्देशक और हीरो सिल्वेस्टर स्टेलोन ही थे। 2008 में आई इस फिल्म में उनके अभिनय, निर्देशन और एक्शन की खूब तारीफ हुई थी। टाइगर अब पहली बार अपनी किसी फिल्म के लिए हॉलीवुड स्टार के नक्शे-कदम पर चलने वाले हैं।इतना ही नहीं टाइगर के साथ इस फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को देखा जा सकता है। मिली जानकारी की मुताबिक ‘रैम्बो’ के रीमेक की शुरुआत अस्थायी रूप से अगले साल जनवरी महीने में शुरू की जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो यकीनन फैंस को टाइगर श्रॉफ हाई-वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस करते नजर आएंगे।

टाइगर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी नजर आएंगे। इसमें उन्हें अक्षय कुमार और पृथ्वीराज सुकुमारन का साथ मिला है, वहीं फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं। दूसरी तरफ ‘गणपत’ में उन्हें कृति सैनन के साथ देखा जाएगा। ‘बागी 4’ भी उनके खाते से जुड़ी है। ‘सिंघम अगेन’ भी उनके पास है। दूसरी तरफ जाह्नवी जल्द ही अभिनेता राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में दिखेंगी। उनकी ‘उलझ’ और ‘देवरा’ जैसी फिल्में भी कतार में हैं।इसके अलावा चर्चा की जाए जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्मों के बारे में तो साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘एनटीआर 30’ में एक्ट्रेस लीड रोल में मौजूद हैं।

Back to top button