CBSE Class 10 Result: जल्द घोषित हो सकती है 10वी की रिजल्ट डेट
नई दिल्ली – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं के नतीजे इसी सप्ताह जारी होंगे। 10वीं रिजल्ट डेट का ऐलान जल्द किया जा सकता है।
सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 30 जुलाई 2021 को सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा करते हुए सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया था कि 10वीं के छात्रों के रिजल्ट अगले सप्ताह यानी अगस्त के पहले सप्ताह में किसी भी दिन जारी किए जा सकते है।
आपको बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 2021 के लिए देशभर के करीब 18 लाख छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट घोषित होने के बाद अब इन छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। कोरोना के कारण दूसरी साल सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द हो गई थीं जिसके कारण रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन से तैयार किया गया है।