Close
भारत

अदनान सामी बन सकते हैं ‘भारतीय’ तो मैं क्यों नहीं? सीमा हैदर ने दिया ये बयान

नई दिल्लीः सीमा हैदर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास दया याचिका दायर की है. उसने मशहूर गायक अदनान सामी का हवाला दिया, जिन्हें लंबे समय बिताने के बाद भारत की नागरिकता मिली थी. पाकिस्‍तानी नागरिक सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने अपील की है कि उनके साथ सहानुभूति रखी जाए. उन्‍होंने मांग की है कि सीमा को उसके पति सचिन मीणा के साथ भारत में ही रहने देने की इजाजत दी जानी चाहिए. जब अक्षय कुमार को कनॉडा की नागरिकता मिल सकती है और अदनान सामी को भारत की नागरिकता दी जा सकती है तो फिर सीमा को भारत में रहने की इजाजत क्‍यों नहीं दी जा सकती है. भारत में ही पति सचिन संग रहने देने के लिए सीमा ने राष्‍ट्रपति के समक्ष याचिका भी लगाई है.

जासूसी के आरोप से घिरी पाकिस्तानी सीमा हैदर भारत की नागरिकता लेना चाहती है. उसने एक याचिका राष्ट्रपति भवन भेजी है. उसकी तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने याचिका दायर की. सीमा ने नागरिकता हासिल करने के लिए पाकिस्तान मूल के मशहूर गायक अदनान सामी का हवाला दिया है. याचिका में कहा गया है कि सीमा हैदक ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से प्यार करती है और वह उसके साथ रहना चाहती है.सीमा के वकील ने कहा, ‘उसके भारत में आने का रास्ता थोड़ा गलत जरूर हो सकता है. नेपाल और भारत का रोटी बेटी का रिश्ता है. नेपाल के रास्ते आयी है वो. क्या पाकिस्तान से चरस, गांजा, स्मैक आतंकवादी नहीं आते भारत? क्या 75 साल में पाकिस्तान ने कोई मंदिर बनाया. मैंने अर्जी में लिखा कि जब पाकिस्तान, बंगलादेश और यहां तक अफगानिस्तान के हजारों लोगों को भारतीय नागरिकता मिल सकती है तो सीमा को क्यों नहीं.’

भारत की नागरिकता मिल जाती है तो वह अपने पति, सास-ससुर के साथ रह पाएगी, जो उसके पास कभी नहीं थे. वकील एपी सिंह ने याचिका में कहा कि महिला ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है. सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ दावा करती है कि पाकिस्तान से दुबई और दुबई से नेपाल आई. नेपाल में उसने सचिन से शादी की और फिर हिंदुस्तान आई. सीमा हैदर अभी यूपी एटीएस के निशाने पर है. एटीएस ने उससे पूछताछ भी की है.पाकिस्तान मूल के मशहूर गायक अदनान सामी को 2016 में भारत की नागरिकता मिली थी. वह 13 मार्च 2001 को भारत आए थे. भारत में विजिटर वीजा पर रह रहे थे, जिसे समय-समय पर बढ़ाया गया. तब से उन्होंने दो बार नागरिकता के लिए अप्लाई किया था लेकिन खारिज कर दिया जाता था. अदनान सामी ने खुद इस बात की चर्चा की थी और बताया था कि 18 साल के दरमियान उन्हें दो बार खारिज किया गया. बताते हैं कि अपनी पाकिस्तान की मूल नागरिकता छोड़ने के बाद उन्हें डेढ़ साल तक स्टेटलेस रहना पड़ा था.

Back to top button