Close
भारत

दिल्ली में हवा फिर हुई जहरीली,AQI 346 के पार

नई दिल्ली – दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का प्रकोप जारी है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हो रहा है. सफर के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में 346 दर्ज हुआ है. वहीं मंगलवार को ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में स्थिति बद से बदतर हो गई और एक्यूआई 414 के पार पहुंच गया है.

दिल्ली की आबोहवा में फैले इस जहर का सीधा असर लोगों की सेहत पर देखने को मिल रहा है. लोगों को जहां सांस लेने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं आंखों में जलन और सीने में जकड़न जैसी समस्याएं भी पेश आ रही हैं. डॉक्टरों ने भी वायु गुणवत्ता के इस स्तर को लोगों के स्वास्थ्य ले लिए बहुत नुकसानदेह बताया है. डॉक्टरों कि सलाह है कि कोई जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकला जाएँ. इसके साथ ही मॉरनिंग व इवनिंग वॉक पर न निकलने की भी हिदायत गई है.

गाजियाबाद में एक्यूआई 333 मापा गया है. प्रदूषण विभाग के जानकारों के मुताबिक जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, वैसे-वैसे प्रदूषण की समस्या भी बढ़ती जाएगी. सफर इंडिया के अनुसार स्थानीय स्तर पर हवा की गति कम होने के कारण धूलकण वातावरण में कम ऊंचाई पर बने हुए हैं. इस वजह से दिल्ली-एनसीआर में पिछले दिन के मुकाबले प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. वहीं प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी चार प्रतिशत से घटकर दो प्रतिशत रह गई.

पिछले 15 दिनों में दिल्ली सबसे अधिक प्रदूषित रहा था. इससे पहले 11 नवंबर को दिल्ली का एयर इंडेक्स 346 दर्ज किया गया था. इसके बाद गत शनिवार को दिल्ली में एयर इंडेक्स 336 के साथ सबसे अधिक रहा.

Back to top button