Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

RRR की बंपर कमाई के बाद Ram Charan ने 35 लोगों को बांटे सोने के सिक्के

मुंबई – एसएस राजामौली की आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इसके बाद तो मानों राम चरण और जूनियर एनटी आर की फैन फॉलोइंग हिन्दी बेल्ट में भी जबरदस्त हो गई। हाल ही में राम चरण को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया, इस दौरान फैंस की नजर में ऐसा कुछ खास आया, जिसके बाद एक्टर की जमकर तारीफ हो रही है।

फिल्म की सक्सेज के बाद फिल्म ‘अल्लूरी सीताराम राजू’ का रोल निभाने वाले अभिनेता बहुत खुश हैं और उन्होंने ‘RRR’ की टीम के कई सदस्यों को गोल्ड क्वाइन उपहार स्वरूप भेंट किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राम चरण ने ‘आरआरआर’ यूनिट के क्रू और अन्य सहायकों को 10-10 ग्राम सोने के सिक्के गिफ्ट में दिए हैं. अभिनेता ने मुंबई रवाना होने से पहले राजामौली निर्देशित फिल्म में काम करने वाले करीब 35 तकनीशियन्स को गोल्ड क्वाइट बांटे हैं. उपहार पाने वालों में फिल्म के निर्माण के कई विभागों के प्रमुखों जैसे कैमरा सहायक, प्रोडक्शन प्रबंधक, लेखाकार, स्थिर फोटोग्राफर,निर्देशन विभाग और कई अन्य दूसरे विभाग शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार, राम चरण टीम के क्रू मेंबर्स (RRR Team) के प्रमुखों को नाश्ते पर बुलाया और उनके बेहतर सहयोग के लिए सम्मानपूर्वक उपहार दिया है. सोने के सिक्के के एक ओर RRR और दूसरी तरफ राम चरण का नाम लिखा है जो इस फिल्म के निर्माण में योगदान देने वालों सदस्यों के लिए एक यादगार तोहफा है.

Back to top button