x
भारत

अखनूर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने फिर मार गिराया ड्रोन, आतंकियों के पास भेजा जा रहा था 5 किग्रा IED, अंतरराष्ट्रीय सीमा से 8 किमी अंदर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

श्रीनगर – जम्‍मू-कश्‍मीर में एक फिर ड्रोन दिखाई दिया। शुक्रवार की सुबह भारतीय सुरक्षाबलों को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उन्‍होंने अखनूर सेक्‍टर में एक ड्रोन को मार गिराया। जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस की ओर से की गई फायरिंग के बाद ड्रोन जमीन पर गिर पड़ा। ड्रोन से पुलिस ने 5 किलोग्राम IED बरामद किया है। याद हो कि जम्‍मू-कश्‍मीर में 27 जून को भारतीय वायुसेना स्‍टेशन में हमले के लिए ड्रोन का इस्‍तेमाल किया गया था। इसके बाद से बॉर्डर पर लगातार ड्रोन दिखाई दे रहे हैं।

शुक्रवार की सुबह अखनूर सेक्‍टर में ड्रोन उड़ता दिखाई दिया। इसके बाद जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के जवानों ने फायरिंग की। फायरिंग में ड्रोन जमीन पर गिर पड़ा। अभी तक की जानकारी के मुताबिक ड्रोन से 5 किलोग्राम आईईडी बरामद किया गया है। इस आईईडी को आतंकियों तक पहुंचाया जाना था लेकिन, उससे पहले ही सुरक्षाबलों की नजर उस पर पड़ गई। बताया जा रहा है कि ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा से 8 किमी अंदर मिला।

Back to top button