Close
विश्व

Video : राष्ट्रपति अदा कर रहे थे ईद की नमाज, बगल में गिरे रॉकेट, मचा हड़कंप

काबुल – अफगानिस्तान में राष्ट्रपति अशरफ गनी आज जिस वक्त ईद की नमाज अदा कर रहे थे उसी दौरान राष्ट्रपति भवन के पास रॉकेट आकर गिरे। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज ने इसका वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि जिस वक्त राष्ट्रपति गनी अपने सहयोगियों के साथ राष्ट्पति भवन परिसर में नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए थे ठीक उसी वक्त राष्ट्रपति भवन के पास रॉकेट आकर गिरे।

इस वीडियो में जोरदार धमाके की आवाजें सुनी गईं। हालांकि इस दौरान राष्ट्रपति गनी नमाज अदा करते रहे और किसी तरह का डर उनके चेहरे पर नहीं नजर आया। दरअसल अमेरिका समेत पश्चिमी बलों ने अफगानिस्तान से अपने सैन्यबलों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है, जिसके कारण देश में तालिबान के हमले बढ़ गए हैं। अफगानिस्तान के कई जिलों पर तालिबान का कब्जा हो गया है और कई स्थानों पर हिंसा का दौर जारी है,ऐसे में राजनीतिक समाधान निकलने के ज्यादा संकेत दिखाई नहीं दे रहे हैं।

अफगानिस्तान ने शनिवार को जारी बयान में पाकिस्तान से मांग की थी वह ‘‘अपराधियों की जल्द से जल्द पहचान करें और उनके खिलाफ अभियोग चलाए’’।

Back to top button