Close
भारतराजनीति

‘पेगासस प्रोजेक्ट’ के मुद्दे पर कांग्रेस हर राज्य में करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, क्या पीएम मोदी और गृह मंत्री की बढ़ेगी मुश्किलें

नई दिल्ली – संसद के मानसून सत्र के दूसरा दिन आज पेगासस मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं। ‘पेगासस प्रोजेक्ट’ मीडिया रिपोर्ट पर कांग्रेस बुधवार को हर राज्य में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। वहीं पार्टी की राज्य इकाइयां 22 जुलाई को देशभर के राजभवनों तक विरोध मार्च निकालेंगी। उधर मणिपुर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंददास कोंथौजम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक कम से कम 8 कांग्रेस विधायक आज बीजेपी में शामिल होंगे।

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने ‘पेगासस प्रोजेक्ट’ मीडिया रिपोर्ट के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। ‘पेगासस प्रोजेक्ट’ मीडिया रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है। संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन पेगासस मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं।

Back to top button