x
भारत

उत्तराखंड में इस साल भी कांवड़ यात्रा पर लगा बैन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कोरोना वायरस के कारण तमाम तरह के प्रतिबंध अभी भी लागू हैं। संक्रमण न बढ़े इस वजह से इस साल भी कांवड़ यात्रा नहीं होगी। उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रियों के आने पर रोक लगा दी है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने पंजाब, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश समेत आठ राज्यों के पुलिस अधिकारियों संग मीटिंग की।

इसके साथ ही उन्होंने कांवड़ यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह कांवड़ लेकर हरिद्वार समेत उत्तराखंड के किसी भी शहर में न आएं। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि 2020 में कोरोना के कारण कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया था। इस साल भी कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा है। उन्होंने कहा कि सावन शुरू होते ही यूपी-उत्तराखंड की सीमा सील कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार कुंभ से सबक लेते हुए कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध का फैसला किया गया है।

Back to top button