x
भारत

मुख्तार अंसारी के खिलाफ ED ने दर्ज किया केस, नसीमुद्दीन सिद्दीकी और बाबू सिंह कुशवाहा को भी नोटिस


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

लखनऊ – यूपी के बांदा जेल में बंद बीएसपी विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी पर ईडी भी अब शिकंजा कसता शुरू कर दिया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के प्रयागराज यूनिट ने मुख्तार के खिलाफ केस दर्ज किया है। माफिया मुख्तार पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट लगाया गया है। माफिया पर यह कार्रवाई मई और लखनऊ जिले में पहले दर्ज मुकदमों के आधार पर की गई है।

मुख्तार अंसारी पर दर्ज है ये मामले –
जानकारी के मुताबिक, मुख्तार की अवैध संपत्ति पर ईडी बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। जिसे लेकर जांच शुरू कर दी गई है। मुख्तार अंसारी पर क्रिमिनल केस के साथ ही जमीनों पर अवैध कब्जा, हेराफेरी और गबन समेत की मुकदमे दर्ज है। उस पर मऊ में धोखाधड़ी से विधायक फंड निकालने समेत कई आरोपों में केस दर्ज किया गया था।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी और बाबू सिंह कुशवाहा को भी नोटिस –
वहीं 4200 करोड़ के स्मारक घोटाला मामले में नसीमुद्दीन सिद्दीकी और बाबू सिंह कुशवाहा समेत 3 दर्जन से ज्यादा सरकारी अफसरों पर भी विजिलेंस टीम शिकंजा कसने की तैयारी में है। सभी अफसरों को विजिलेंस टीम की तरफ से नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस नोएडा और लखनऊ में बने अंबेडकर स्मारक घोटाला मामले में जारी किया गया है।

अब तक २३ आरोपी गिरफ्तार –
इस घोटाले में अब तक 23 आरोपी गिरफ्तारी के बाद जेल जा चुके हैं। साल 2013 से मामले की जांच जारी है। वहीं 6 आरोपियों के खिलाफ अक्टूबर 2020 में आरोप पत्र भी दाखिल किया जा चुका है। घोटाला मामले में विजिलेंस के साथ ही ईडी भी जांच कर रही है।

Back to top button