x
भारत

Weather Updates : हिंदुस्तान के 18 राज्यों में भारी बारिश की आशंका, यहां Yellow Alert


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश के कई राज्यों में मानसून के मेघ बरस रहे हैं और लगातार हो रही बारिश के कारण कई प्रांतों में तो बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है लेकिन दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान अभी भी मानसून के आने की बाट जोह रहे हैं। पछुआ हवाओं ने साउथ-वेस्ट मानसून की गति को प्रभावित कर दिया है, जिसके कारण इन राज्यों में मानसून लेट हो गया है।

हिंदुस्तान के 18 राज्यों में भारी बारिश की आशंका –
फिलहाल भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना, कर्नाटक, मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, केरल, कोंकण, गोवा, गुजरात, राजस्थान, अंडमान -निकोबार , लक्षद्वीप, तमिलनाडु और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है तो वहीं उत्तराखंड-हिमाचल में जोरदार बारिश हो सकती है।

यहां Yellow Alert –
विभाग ने उत्तराखंड में कल से ही ‘यलो अलर्ट’ जारी किया हुआ है। आईएमडी ने कहा है कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है और इस कारण यहां पर तेज बिजली कड़कने के साथ-साथ बिजली चमक सकती है।

Back to top button