Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बॉलीवुड की अब तक का सबसे तगड़ा एक्शन फिल्म Heropanti 2 का स्वैग Trailer रिलीज, हवा में उड़-उड़कर टाइगर ने की धुनाई

मुंबई – टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अपकमिंग फिल्म ‘हीरोपंती 2 का ट्रेलर′ (Heropanti 2 Trailer) रिलीज हो गया है. ट्रेलर में फिल्म से जुड़े सभी कास्ट के बारें में बहुत ही शानदार तरीके से इंट्रोड्यूज करवाया गया है. टाइगर ने ट्रेलर को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा है- “बबलू धुंडने से नहीं…किस्मत से मिला है. और आपकी किस्मत है अच्छी इसलिए है क्योंकि मैं मिलने आपसे इस ईद”. आपको बता दें कि ये फिल्म 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ट्रेलर में टाइगर खतरनाक एक्शन करते दिख रहे हैं. विलेन लैला के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दकी टाइगर को जबरदस्त टक्कर देते नजर आ रहे हैं. मूवी में टाइगर के अपोजिट तारा सुतारिया दिख रही हैं. एक्शन और ड्रामा से भरपूर ये मूवी इस साल ईद यानी 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टाइगर का एक्शन और नवाजुद्दीन का स्वैग दोनों इस बार दर्शकों का दिल जीतने वाला है.

‘हीरोपंती 2 के ट्रेलर′ में जहां टाइगर श्रॉफ पूरे एक्शन में दिख रहे हैं तो, वहीं नवाजुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui) पूरे स्वैग में दिखाई दे रहे हैं. ट्रेलर में वह विलेन रोल में टाइगर श्रॉफ को जबरदस्त टक्कर देते दिख रहे हैं. जादूगर के रोल में नवाज इतने खतरनाक लग रहे हैं कि आप उन्हें देख कर अवाक हो जाएंगे. ट्रेलर में जहां नवाज का नाम लैला है और टाइगर का नाम बबलू है. वहीं तारा सुतारिया (Tara Sutaria) का भी अंदाज बेहद धांसू लग रहा है.

मालूम हो कि हीरोपंती 2 फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन कोरियोग्राफर और निर्देशक अहमद खान कर रहे हैं, जो इससे पहले टाइगर के साथ बागी 2 और बागी 3 में काम कर चुके हैं. फिल का म्यूजिक ए.आर.रहमान दे रहे हैं, तो वही फिल्म की कहानी रजत अरोड़ा ने लिखी है. बता दें कि ट्रेलर रिलीज होने से पहले दर्शकों के लिए निर्माओं ने फिल्म के कास्ट के कई पोस्ट शेयर कर सभी की धड़ने बढ़ा दी थी.

Back to top button