Close
भारत

Oppo का पहला Tablet लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना पहला टैबलेट Oppo Pad लॉन्च किया है. यह टैब फिलहाल चीन के बाजार में उतारा गया है. ये टैब भारत में कब लॉन्च किए जाएंगे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस टैब के डिस्प्ले और बैटरी लाइफ की चर्चा हो रही है. Oppo Pad स्टाइलस के साथ आता है.

Oppo Pad को तीन वैरिएंट में उतारा गया है. 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 2,299 युआन यानी लगभग 27,370 रुपये रखी गई है. दूसरा वैरिएंट 6GB RAM और 256GB कैपैसिटी के साथ आता है. इसकी कीमत 2,699 युआन यानी कि करीब 32,160 रुपये है. 3. 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले तीसरे वैरिएंट की कीमत 2,999 युआन यानी लगभग 35,720 रुपये है.

Oppo Pad टैबलेट में 11 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है. इसमें 2,560 x 1,600 पिक्सल का रिजोल्यूशन के साथ रिफ्रेश रेट 120Hz और 120Hz की सैंपलिंग रेट मिलेगा. एंड्रॉयड 11 और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC पर काम करने वाला यह ओप्पो का यह टैबलेट 8GB तक की RAM और 256 GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. Oppo के टैबलेट Oppo Pad में 8,360mAh बैटरी लगाई है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. डिजाइन के मामले में ओप्पो पैड फ्रॉस्टेड ग्लास बैक और मेटल चेसिस के साथ आता है. इसमें ओप्पो पेंसिल के लिए सपोर्ट भी है.

Oppo Pad के बैक साइड में 13MP का कैमरा (Oppo Pad Camera) और LED फ्लैश लगा है. फ्रंट कैमरा 8MP का है. ओप्‍पो पैड काफी हल्‍का है और इसका वजन 507 ग्राम है और यह 6.99mm पतला है. इसमें नीचे की तरफ से USB Type-C पोर्ट दिया गया है.

Back to top button