x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Hanuman Box Office Collection Day 4: हनुमान बनी 2024 की पहली हिट फिल्म ,किया धुआंधार कलेक्शन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – तेजा सज्जा स्टारर फिल्म ‘हनुमान’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी फर्स्ट मंडे को 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह इसके ओपनिंग और सेकेंड डे से भी ज्यादा है। इससे पहले फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड पर 41 करोड़ 59 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। अब इसका टोटल कलेक्शन 55.85 करोड़ रुपए हो चुका है।

‘हनुमान’ के हिंदी वर्जन ने कमाए 15.75 करोड़

View this post on Instagram

A post shared by Hanu⭐️Man (@tejasajja123)

वहीं फिल्म के हिंदी वर्जन ने 4 दिनों में 15 करोड़ 75 लाख रुपए का बिजनेस कर लिया है। फिल्म को पैन इंडिया रिलीज करने से पहले मेकर्स ने एक तेलुगू पेड प्रीव्यू भी आयोजित किया था जिससे मेकर्स को 4.15 करोड़ रुपए की कमाई हुई।इसके साथ ही ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के मामले में केजीएफ और कांतारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘हनु मैन’ महज तीन दिनों के बिजनेस के साथ साल 2024 की पहली हिट फिल्म बन गई है।

‘मेरी क्रिसमस’ की कमाई में आया ड्रॉप

वहीं कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की कमाई में मंडे को फिर से ड्रॉप आया है। फर्स्ट वीकेंड पर 9 करोड़ 73 लाख रुपए का कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने सोमवार को मात्र 1 करोड़ 65 लाख रुपए का बिजनेस किया। 4 दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 11 करोड़ 38 लाख रुपए हो चुका है।

कांतारा और केजीएफ को चटाई धूल

‘ हनुमान’ के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शेयर की है। रिपोर्ट के अनुसार, हिंदी बेल्ट में फिल्म ने इतना बिजनेस कर लिया है कि कांतारा और केजीएफ: चैप्टर 1 को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, पुष्पा: द राइज के करीब पहुंच गई है।सोमवार को मेरी क्रिसमस के हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी 13.37% रही। फिल्म के हिंदी वर्जन ने अब तक 10 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई कर ली है।

100 करोड़ के करीब पहुंचा ‘गुंटूर कारम’ का कलेक्शन

महेश बाबू स्टारर ‘गुंटूर कारम’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने चौथे दिन 14 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इसने फर्स्ट वीकेंड पर 69 करोड़ 10 लाख रुपए कमाए थे। अब इसका टोटल कलेक्शन 83 करोड़ रुपए हो चुका है।.

ओपनिंग वीकेंड पर कमाए कितने करोड़

‘ हनुमान’ के हिंदी वर्जन ने शुक्रवार को 2.15 करोड़ और शनिवार को 4.05 करोड़ का नेट बिजनेस किया। वहीं, रविवार को कलेक्शन 6.06 करोड़ रहा। इसके साथ ही ‘हनु मैन’ ने रिलीज के तीन दिनों में हिंदी बेल्ट में 12.26 करोड़ नेट कमा लिए है।

‘कैप्टन मिल्लर’ का टोटल कलेक्शन 30 करोड़ पार

12 जनवरी को रिलीज हुई धनुष स्टारर ‘कैप्टन मिल्लर’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। साेमवार को इसने 6 करोड़ 62 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इससे पहले 3 दिनों में फिल्म ने 24 करोड़ 27 लाख का बिजनेस किया था। अब इसका टोटल कलेक्शन 30 करोड़ 57 लाख रुपए हो चुका है। वहीं वर्ल्डवाइड यह फिल्म 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है।

कांतारा और केजीएफ का बिजनेस

कांतारा के बिजनेस की बात करें, तो फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 7.52 करोड़ कमाए थे। वहीं, केजीएफ: चैप्टर 1 ने 9.20 करोड़ का कलेक्शन किया था। अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा: द राइज का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 12.68 करोड़ था।

किया धुआंधार कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘हनुमान’ ने पहले दिन 8.05 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 12.45 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. तीसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़ी और फिल्म ने 16 करोड़ की धांसू कमाई की. वहीं अब चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं और फिल्म ने अब तक 11.7 करोड़ नोट बटोर लिए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘हनुमान’ का कुल कलेक्शन 52.35 करोड़ रुपए हो गया है.इस मकर संक्राति और पोंगल के खास मौके पर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का क्लैश हुआ है। 12 से 15 जनवरी के बीच साउथ की 6 फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें से कई फिल्मों के डब्ड वर्जन ने हिंदी दर्शकों को भी अट्रैक्ट किया है।

हनुमान का डोमेस्टिक बिजनेस

‘ हनुमान’ के घरेलु बिजनेस रिपोर्ट की ओर नजर डाले, तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने तीन दिनों में 40 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। इनमें हिंदी (12.26 करोड़) के साथ तेलुगु (28.21 करोड़), तमिल (0.19 करोड़), कन्नड़ (0.19 करोड़) और मलयालम (0.06 करोड़) भाषा का बिजनेस शामिल है।

इन फिल्मों को पछाड़ आगे निकली ‘हनुमान’

तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के साथ क्लैश कर गई थी. इनमें महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’, शिवकार्तिकेय की ‘अयलान’ और धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ शामिल है. ‘हनुमान’ ने कलेक्शन के मामले में ‘अयलान’ और ‘कैप्टन मिलर’ को मात दे दी है. हालांकि फिल्म ‘गुंटूर कारम’ से अभी भी पीछे है.

‘ हनुमान’ की स्टार कास्ट

‘ हनुमान’ में लीड रोल तेजा सच्चा ने निभाया है। उनके अलावा फिल्म में वारालक्ष्मी सरतकुमार, विनय राय और अमृता अय्यर अहम किरदारों में है। फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत राय ने किया है। वहीं, प्राइमशो एंटरटेनमेंट, ‘हनु मैन’ के प्रोड्यूसर है। वेंकट कुमार जेट्टी लाइन प्रोड्यूसर हैं और कुशल रेड्डी एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं।

मेकर्स ने राम मंदिर को दान किए 14 लाख

बता दें कि’हनुमान’ की ताबड़तोड़ कमाई तब है, जब इसके मुकाबले ‘मेरी क्रिसमस’ और ‘गुंटूर कारम’ समेत कई फिल्में मुकाबले में हैं। इस फिल्म की कमाई से अयोध्या में बन रहे ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण में भी सहयोग किया जा रहा है। ‘हनुमान’ के मेकर्स ने फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन से 14 लाख रुपए अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को दान में दिए हैं. फिल्म की रिलीज से पहले एक इवेंट के दौरान यह एलान किया गया था कि प्रति टिकट से पांच रुपये राम मंदिर में दान दिए जाएंगे।

Back to top button