Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फिल्म क्रू Song Naina रिलीज: शानदार है फिल्म का पहला ट्रैक,दिलजीत-बादशाह के गाने पर करीना-तब्बू और कृति ने बिखेरा जलवा

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान , कृति सेनन , तब्बू स्टारर फिल्म क्रू काफी चर्चा में है. ट्रेलर रिलीज के बाद से इसने दर्शकों में दिलचस्पी बढ़ा दी है. फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो गया है. इसे पंजाबी रॉकस्टार दिलजीत दोसांझ ने गाया है. फिल्म के पहले ट्रैक पर सभी दीवा थिरकती और जलवे बिखरेती नजर आ रही हैं. क्रू के पहले गाने का नाम ‘नैना’ (Naina Song) है. इसमें करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन बेहद बोल्ड और स्टाइलिश लुक्स में नजर आ रही हैं. उनकी हॉटनेस देखकर दर्शकों का दिल पिघल जाएगा. वहीं दिलजीत दोसांझ भी गजब ढा रहे हैं. बादशाह के रैप से सजे इस गाने को आप लूप पर सुनेंगे.

शानदार है फिल्म का पहला ट्रैक

करीना कपूर ने अपने इंस्टा हैंडल पर गाने को रिलीज किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया, साल के सबसे हॉट ट्रैक पर हॉटनेस और रिदिम बढ़ाने के लिए तैयार हो जाइए! सिज़लिंग ट्रैक नैना में दिलजीत दोसांझ और रैपर बादशाह की जोड़ी नजर आ रही है. वीडियो में फिल्म की तीनों लीड हीरोइन करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की शानदार तिकड़ी के जलवे भी शामिल है. गाने में तब्बू का ग्लैमरस अंदाज आपके होश उड़ा देगा. वहीं करीना कपूर हमेशा की तरह बेहद हॉट और खूबसूरत लग रही हैं. कृति सेनन अपने सिफरा रोबोटिक लुक से गदर मचा रही हैं.

‘नैना’ में जबरदस्त लुक में दिखीं तब्बू, करीना और कृति

‘नैना’ में तब्बू, करीना और कृति के ग्लैमरस लुक्स देखने को मिले। तीनों ने अपनी अदाओं से गाने में चार चांद लगा दिए हैं। गाने में एयरपोर्ट और प्लेन के अंदर के सीन भी देखने को मिले। वीडियो में रेड ड्रेस में तब्बू, ऑरेंज में कृति और ग्रीन में करीना खूब जंचती नजर आ रही हैं।

फैंस को भी गाना पसंद आ रहा है

गाना रिलीज होते ही फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं। जहां एक फैन ने लिखा- दिलजीत और करीना की जोड़ी जबरदस्त लगती है। इन दोनों को किसी फिल्म में साथ काम करना चाहिए। वहीं दूसरे यूजर ने कृति सेनन की तारीफ की। एक और यूजर ने दिलजीत और करीना को धमाका जोड़ी कहा।

दिलजीत और बादशाह का गाना है कमाल

अपने अनोखे अंदाज और बेमिसाल स्वैग के लिए जाने जाने वाले दिलजीत और बादशाह ‘नैना’ में अपनी अलग वाइब लेकर आए हैं और इसे धमाकेदार एनर्जी और कैची बीट्स से भर दिया है। ये गाना हर किसी नाचने पर मजबूर करने वाला है। ये गाना जैसे ही प्ले होता है दिलजीत की दिल छू लेने वाली आवाज श्रोताओं को ताल और मेलोडी की दुनिया में ले जाती है, जबकि बादशाह का सिग्नेचर रैप ट्रैक को और भी जोश से भर रहा है।

फिल्म की कहानी तीन एयरहोस्टेस की है

‘क्रू’ में तब्बू, करीना और कृति एयर होस्टेस के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म की कहानी तीन एयरहोस्टेस की है, जिन्हें अपने काम के दौरान तरह-तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और इन सबके बीच ये तीनों जिंदगी को चैलेंज की तरह लेकर आगे बढ़तेी नजर आती हैं।तीनों के अलावा इसमें एक्टर दिलजीत दोसांझ भी अहम रोल में नजर आएंगे। वहीं कपिल शर्मा का गेस्ट अपीयरेंस होगा। ये एक सिचुएशनल कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें तीनों एक्ट्रेस झूठ पर झूठ बोलतीं और खुद किसी क्राइम में फंसती दिखाई देंगी।

एक्ट्रेस ने दिखाया ग्लैम गेम

यह म्यूजिक वीडियो किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं है। इसमें तीन सबसे हिट एक्ट्रेसेज तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन एक साथ धमाल करती नजर आ रही हैं। इनका स्टाइल और लुक किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी है। दमदार बिट्स, आकर्षक विजुअल्स और पॉवरफुल परफॉर्मेंस वाला ये गाना एक्ट्रेस को कमाल के अवतार में पेश कर रहा है। गाने को देखकर आप ये कह सकते हैं कि फिल्म में भी उनकी ग्लैम गेम देखने को मिलने वाला है।

इन दिन होगी रिलीज

गाने को देखकर फिल्म में ग्लैमर, मस्ती, कॉमेडी और रोमांच का अंदाजा लगाया जा सकता है. ट्रेलर में हम पहले गी देख चुके हैं कि दिलजीत दोसांझ भी इसमें अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. वहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा का भी कैमियो रोल है. राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 29 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में पहली बार करीना, तब्बू और कृति साथ नजर आएंगी।राजेश ए कृष्णन के डायरेक्शन में बनी क्रू एक मस्ती और हंसी से भरी रोलरकोस्टर राइड जैसी लगती है. शोभा कपूर, अनिल कपूर, एकता आर कपूर और रिया कपूर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म की तारीफ ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी कर चुकी हैं.

Back to top button