Close
मनोरंजन

महेश बाबू ने खरीदी करोड़ों की लग्जरी गोल्ड रेंज रोवर एसवी

मुंबई – एक्टर महेश बाबू तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में सबसे टॉप एक्टर्स में से एक हैं। उनकी सफलता उनकी प्रॉपर्टी और आलीशान लाइफस्टाइल में साफ-साफ झलकती है। एक्टर के पास हर वो चीज है, जो उन्हें हर किसी के नजर में एक लैविश स्टार बनाती हैं। चाहे वो उनका बंगला हो या फिर उनके गैराज में रखी महंगी गाड़ियों का कलेक्शन। अब महेश बाबू ने अपनी गाड़ियों की लिस्ट में एक और नया नाम जोड़ लिया है।

महेश बाबू ने हाल ही में रेंज रोवर एसवी खरीदी है.इसकी कीमत करीब 5.4 करोड़ रुपए है. रेंज रोवर को सेलिब्रिटीज काफी पसंद करते हैं और यह लगभग सारे सेलिब्रिटीज के पास है भी. मोहनलाल, चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर ने भी रेंज रोवर खरीदी है। हालांकि महेश बाबू की कार सबसे अलग है क्योंकि यह गोल्ड कलर में है. पूरे हैदराबाद में इस कलर की रेंज रोवर किसी के पास भी नहीं है. यह भारत में उपलब्ध महंगी कारों में से एक है। इस कार का गोल्ड फिनिश इसे एक अलग ही लुक दे रहा है. पोर्टल के मुताबिक, महेश बाबू हैगराबाद की सड़कों पर इस कार की ड्राइव का मजा ले रहे हैं।

हमें इस शानदार कार की तस्वीरें मिली हैं और यह वाकई देखने लायक है। पूरी गाड़ी में गोल्ड की फिनिशिंग है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है। ऐसा लगता है कि सुपरस्टार पहले से ही पूरे स्टाइल में हैदराबाद की सड़कों पर घूम रहे हैं। इस बीच, वर्कफ्रंट पर महेश बाबू ने अपनी आनेवाली फिल्म ‘गुंटूर करम’ के लिए डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ मिलकर काम किया है।

Back to top button