x
भारत

उत्तर प्रदेश में दुकानदार और पुलिस के बीच झड़प, 2 पुलिस वाले बुरी तरह हुए घायल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

लखनऊ – उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में पुलिस और दुकानदार में झड़प हो गया। दरअसल पुलिस कोरोना कर्फ्यू के चलते दुकान बंद करवाने चिनहट के सामुदायिक केंद्र के पास पहुंची तो दुकानदार ने अचानक से पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। हमले में एक पुलिसकर्मी के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, वहीं दूसरे पुलिसकर्मी को भी चोटें लगी हैं।

आरोपी दुकानदार हमले के बाद फरार हो गया है। जानकारी के मुताबिक, चिनहट थाना क्षेत्र के समुदायिक केंद्र के पास एक दुकानदार रामेश्वर लोधी की दुकान बंद करवाने जब पुलिस चौकी पर तैनात दो सिपाही पहुंचे और दुकान बंद करने को कहा। पुलिसकर्मियों के आग्रह पर दुकानदार ने भड़कते हुए कहा कि तुम लोगों को मेरी ही दुकान दिखाई देती है। इसके बाद पुलिसकर्मी और दुकानदार के बीच कहासुनी हुई।

विवाद बढ़ने के बाद दुकानदार ने दोनों सिपाहियों पर बांस की बल्ली उठाकर हमला बोल दिया। बाद में आरोपी फरार हो गया। पुलिस जांच में जुट गयी है।

Back to top button