x
आईपीएल 2022खेल

IPL के 14वें सीजन से बाहर हो सकते हैं 30 खिलाड़ी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 के बचे 29 मैच बाद के लिए टाल दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अब बीसीसीआई बाकी बचे 31 मैचों को सितंबर की विंडो में करवाने की योजना बना कर रहा है। इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड की आज बड़ी बैठक होने वाली है। आज के बैठक बैठक में इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे 31 मैचों पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

इस बीच इंग्लैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया भी बीसीसीआई को तगड़ा झटका देने की तैयारी में है। ऐसी स्थिति में करीब 30 खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह अब आईपीएल के लिए अपने खिलाड़ियों को रिलीज नहीं करेगा. इतना ही नहीं नेशनल ड्यूटी पर नहीं होने के बावजूद भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की इजाजत नहीं मिलेगी।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए अगले कुछ महीने बेहद ही व्यस्त रहने वाले हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप से तीन या चार सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से ठीक पहले बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। बेहद कड़े कोविड प्रोटोकॉल और मानसिक दबाव को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल से बाहर रह सकते हैं।

Back to top button