x
भारत

ईडी ने जमीन और मनरेगा घोटाले के आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति की जपत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रांची में ईडी ने जमीन घोटाले के आरोपियों के ठिकानों से 1.25 करोड़ रुपए नकद जब्त किए हैं. इसके अलावा आरोपियों के बैंक खातों में जमा 3.56 करोड़ की रकम को फ्रीज कर दिया गया है. यह जानकारी एजेंसी की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई है.

चारों को रिमांड पर ले सकती है ईडी

ईडी आगे की पूछताछ के लिए इन चारों को कोर्ट से रिमांड पर लेने के लिए आग्रह भी करेगी। इस केस में इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बड़गाईं अंचल के पूर्व राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सद्दाम हुसैन व अफसर अली की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब तक इस मामले में आठ गिरफ्तार हो चुके हैं।ईडी की टीम मंगलवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे एक साथ अंतु तिर्की के बरियातू में झामुमो मुख्यालय के समीप स्थित आवास, मोरहाबादी में टैगोर हिल के समीप रहने वाले जमीन कारोबारी विपिन सिंह और कोकर में बैंक कालोनी के समीप रहने वाले प्रियरंजन सहाय और इरशाद के आवास पर पहुंची थी।ईडी पिछले आठ दिनों से बरियातू स्थित 8.86 एकड़ जमीन मामले में गिरफ्तार सद्दाम हुसैन से पूछताछ कर रही है। सद्दाम से मिले इनपुुट के आधार पर ही इन चारों के यहां ईडी ने छापेमारी की और इनकी गिरफ्तारी हुई।

16 FIR के आधार पर ED ने की मामले की जांच

बता दें, खूंटी में मनरेगा के काम में 18 करोड़ रुपये के गबन को लेकर झारखंड पुलिस द्वारा दर्ज 16 एफआईआर के आधार पर ईडी ने इस मामले की जांच शुरू की थी. इसके साथ ही झारखंड पुलिस द्वारा दायर एक आरोप पत्र से पता चला कि जूनियर इंजीनियर आरबीपी सिन्हा, सहायक इंजीनियर आरके जैन (अब दिवंगत), शशि प्रकाश और जय किशोर चौधरी, दोनों कार्यकारी अभियंता, 18.06 करोड़ रुपये के गबन में शामिल थे.

पूजा सिंघल समेत इनके ठिकानों पर हुई थी रेड

इससे पहले, ईडी ने 6 मई, 2022 को इन इंजीनियरों से संबंधित परिसरों और खूंटी जिले की तत्कालीन डीसी आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से संबंधित ठिकाओं पर छापेमारी की थी. ईडी को इस छापेमारी में सीए सुमन कुमार के बूटी मोड़ स्थित आवास से 19.58 रुपये की भारी नकदी मिली थी तो इसके साथ ही कई अहम दस्तवेज की भी बरामदगी भी की गई थी.

Back to top button