Close
खेल

‘ये’ है Test Cricket में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

नई दिल्ली – भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेला जाना है। यह एक फाइनल मुकाबला होगा जिसमें विजेता को टेस्ट क्रिकेट की चैंपियनशिप सौंप दी जाएगी। विराट कोहली अगर इसको जीत पाते हैं तो यह उनका पहला आईसीसी खिताब भी बन जाएगा। इस बीच बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन है।

मुथैया मुरलीधरन – 800 श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 22.72 के औसत और 55 के स्ट्राइक रेट से रिकॉर्ड 800 विकेट लिए। उन्होंने 67 बार 5 या इससे अधिक विकेट लिए हैं, जबकि 22 बार दस से अधिक विकेट चटकाए हैं। वह 1992 से 2010 तक 18 वर्षों से अधिक समय तक श्रीलंका टेस्ट टीम का हिस्सा थे। मुरलीधरन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1992 में टेस्ट डेब्यू किया था, जबकि आखिरी टेस्ट जून 2010 में भारत के खिलाफ खेला था।

शेन वार्न – 708 ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न को अब तक के सबसे महान स्पिनरों में से एक माना जाता है। “बॉल ऑफ द सेंचुरी” फेंकने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। उन्होंने 145 टेस्ट में 25.41 के औसत और 57.4 के स्ट्राइक रेट से 708 विकेट लिए। उन्होंने 37 बार 5 या इससे अधिक विकेट लिए हैं, जबकि 10 बार किसी एक मैच में 10 या इससे अधिक विकेट लिए हैं। वाॅर्न ने 2 जनवरी 1992 को भारत के खिलाफ डेब्यू किया था, जबकि आखिरी टेस्ट 2007 इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

अनिल कुंबले – 619 भारतीय टीम के पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले सबसे लंबे प्रारूप में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 132 मैचों में 29.65 के औसत और 65.9 के स्ट्राइक रेट के साथ 619 विकेट अपने नाम किए हैं। कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 35 बार पांच विकेट या इससे अधिक विकेट और 8 बार दस विकेट लिए। वह एक टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले केवल दो गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने 1999 में दिल्ली टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।

जेम्स एंडरसन – 614 इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन मौजूदा खिलाड़ियों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। वह अभी भी दो या अधिक वर्षों तक खेलने के लिए फिट और ठीक दिखते हैं। एंडरसन ने 160 मैचों में 26.46 के औसत और 55.9 के स्ट्राइक रेट से 614 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन 42 रन देकर 7 विकेट रहा है। एंडरसन 3 बार 10 या इससे अधिक विकेट लेने में सफल हुए हैं, जबकि 30 बार किसी एक मैच में 5 या इससे अधिक विकेट लेने में सफल हुए हैं। उन्होंने 22 मार्च 2003 को जिम्बाव्बे के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।

Back to top button