x
विश्व

चीन में आया 7.4 तीव्रता का भूकंप, 3 की मौत, 27 घायल, भारी नुकसान की आशंका


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

बीजिंग – चीन के तेज भूकंप के झटके ने वहां सब को हिला कर रख दिया। दरअसल शुक्रवार देर रात चीन में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 7.4 बताई जा रही है। ये भूकंप भारतीय समय के अनुसार 21 मई रात 11.34 बजे आया है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, भूकंप चीन के उत्तर पश्चिम किंघाई प्रांत में आया है। चीन में पिछले कुछ घंटो में कई बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि, भूकंप में कितना नुकसान हुआ है।

इस भूकंप में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के प्रांत के प्रमुख यांग गुओजोंग ने बताया कि दाली बाइ स्वायत्त प्रांत की सभी 12 काउंटी और शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन यांग्बी सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। यांग्बी काउंटी में दो लोगों की और योंगपिंग काउंटी में एक व्यक्ति की मौत हुई।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा 24 अन्य को मामूली चोटें आयी हैं। भूकंप से 20,192 मकानों में रह रहे करीब 72,317 निवासी प्रभावित हुए। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, यांग्बी में रात नौ बजे से 11 बजे तक 5.0 तीव्रता से अधिक के चार भूकंप आए। इस क्षेत्र में देर रात दो बजे तक भूकंप के बाद के 166 झटके महसूस किए गए। बचाव दलों को भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है और बचाव अभियान चल रहा है।

Back to top button