Close
मनोरंजन

तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘जी करदा’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च -वीडियो

मुंबई -एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की अपकमिंग वेब सीरीज जी करदा का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. दोस्ती पर बनी इस सीरीज में तमन्ना भाटिया के अलावा आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, अन्या सिंह, हुसैन दलाल, सयान बनर्जी और संवेदना सुवालका ने काम किया है। सीरीज जी करदा के ट्रेलर में मस्ती, ड्रामा और इमोशंस सबकुछ देखने को मिलता है।

View this post on Instagram

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

Jee Karda Teaser सात दोस्तों की झलक के साथ शुरू होता है, जो बचपन से साथ हैं। एक पार्टी में, उनमें से एक (सुहैल नय्यर) तमन्ना को प्रपोज करता है और वह हां कह देती है। लेकिन आशिम गुलाटी शंकालु सुहैल से पूछते हैं कि क्या प्रपोजल नशे की हालत में किया गया था। वे शादी की प्लानिंग के साथ आगे बढ़ते हैं, क्योंकि उन्होंने एक साथ सब कुछ किया है।

तमन्ना ने एक क्लिप शेयर की थी जिसमें सुहैल नय्यर को एक लड़के के रूप में पेश किया गया था और आशिम को एक रॉकस्टार के रूप में दिखाया गया था। इस शो में अन्या सिंह, हुसैन दलाल, संवेदना सुवालका, सयान और अरुणिमा शर्मा भी हैं। तमन्ना ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ‘जेन-जेड पीप्स, देखिए और सीखिए मत।’ काजल अग्रवाल ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया।

Back to top button