x
कोरोनाविश्व

अमेरिका का बड़ा दावा, कोरोना टीका लगा चुके लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी नहीं


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण तबाही जारी है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में थोड़ी से कमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में भी भारत में कोरोना वायरस के कुल 3.42 लाख केस दर्ज किए गए हैं, जो हाल ही के दिनों में कुछ कम हैं। चिंता की बात ये है कि अभी भी मौतों का आंकड़ा चार हजार के करीब ही है।

इस बीच अमेरिका से एक राहत भरी खबर निकल कर सामने आ रही है, यहां डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंसन सेंटर का कहना है कि पूरी तरह कोरोना की खुराक पा चुके लोग सुरक्षित हैं। अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने बताया है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके व्यक्ति बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस को फॉलो किए बिना गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकते हैं।

बता दें कि, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क पहनना और सार्वजनिक स्थलों पर 6 फीट की सोशल डिस्टेंस को फॉलो करना अनिवार्य किया गया है। अमेरिका विश्व में कोरोना संक्रमित देशों की लिस्ट में पहले पायदान पर है। यहां अभी तक 3 करोड़ 36 लाख 15 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। जिसमें से अभी तक कुल 5 लाख 98 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

Back to top button