x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘इस’ वीक OTT प्लेटफार्म पर आ रही है जबरदस्त सीरीज और मूवी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में फैंस के लिए मनोरंजन के लिए फिल्में एक खास सहारा बन गई है। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे नेटफ्लिक्स और जी 5 पर वेब सीरीज और मूवीज की भरमार होने वाली है। इस हफ्ते रिलीज होने वाली दमदार फिल्मों और वेब सीरिज की खास लिस्ट पर एक नजर डालते है। जिसमे इस हफ्ते आपको सस्पेंस, कॉमेडी, थ्रिल, ड्रामा सब मिलेगा।

Lost in Space :
चर्चित साइंस फिक्शन वेब सीरिज Lost in Space का नया सीजन 1 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। करीब दो साल बाद इस वेब सीरिज का नया सीजन रिलीज किया जा रहा है। पहला सीजन 2018 और दूसरा सीजन 2019 में आया था।

Inside Edge सीजन 3 :
3 दिसंबर से दुनियाभर के अमेज़न प्राइम मेंबर्स इनसाइड एज सीजन 3 के सभी 10 एपिसोड को स्ट्रीम कर सकते हैं। क्रिकेट की पॉलिटिक्स, ग्लैमर, पैसा को लेकर शायद ही इससे बेहतर कोई और शो देखने को मिले।क्रिकेट की तिकड़मों को उजागर करती इस सीरीज को देश की शुरुआती वेब सीरीज में भी गिना जाता है।

Money Heist सीजन 5 :
‘मनी हाइस्ट’ एक स्पेनिश वेब सीरीज है। जिसका आखिरी सीजन नेटफ्लिक्स पर 3 दिसंबर से स्ट्रीम होगा। उर्सुला कोरबेरो, अल्वारो मोर्टे, इत्ज़ियर इटुनो, पेड्रो अलोंसो, मिगुएल हेरान, जैमे लोरेंटे, एस्तेर एसेबो इसमें नजर आएंगे। इस सीजन में प्रोफेसर को जान का खतरा भी है, ऐसे में ये डकैती कैसे कामयाब होगी, इसे देखने का हर फैन को इंतजार है। इस वेब सीरीज को लेकर दर्शक कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड हैं। 

बॉब बिस्वास :
बॉब बिस्वास का प्रीमियर 3 दिसंबर को जी5 पर होगा। बॉब बिस्वास 2012 में आई सुजॉय घोष की फिल्म ‘कहानी’ के एक किरदार का नाम था। फिल्म में अभिनेता शाश्वत चटर्जी बॉब के किरदार में नजर आए थे। एक एलआईसी एजेंट था, जो भाड़े पर हत्या करने का काम करता था। भले ही उस फिल्म में बॉब एक सपोर्टिंग किरदार के तौर पर नजर आया था, लेकिन अब दीया अन्नपूर्णा घोष उसे लेकर ही फिल्म बना रही है। फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में है।

आर्या सीजन 2 :
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की बेहद कामयाब क्राइम सीरीज आर्या का दूसरा सीजन 10 दिसम्बर को प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। इस वेब सीरीज में सुष्मिता सेन शीर्षक किरदार में नजर आती है। राम माधवानी निर्देशित सीरीज एक पत्नी और मां की अपनी ही फैमिली और दूसरे दुश्मनों से लड़ाई की कहानी है।

The Witcher सीजन 2 :
17 दिसम्बर को नेटफ्लिक्स पर एक्शन- एडवेंचर फैंटेसी थ्रिलर वेब सीरीज द विचर का दूसरा सीजन स्ट्रीम किया जाएगा। इसके पहले सीजन को भारत में भी कफी लोकप्रियता हासिल हुई थी। इस सीरीज में हेनरी कैविल शीर्षक किरदार में नजर आते है।

Emily in Paris सीजन 2 :
इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा सीरीज का दूसरा सीजन 22 दिसम्बर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज में लिली कोलिंस एमिली के किरदार निभाती है, जो शिकागो से पेरिस शिफ्ट होती है।

Back to top button