Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

रितिक रोशन की अगली फिल्म होगी हॉलीवुड के फिल्म बजट से दो कदम आगे

मुंबई – बॉलीवुड में एक्शन हीरो की अपनी अलग ही पहचान बना चुके चार्मिंग एक्टर रितिक रोशन एक बार फिर से सुर्खियों में आये है। इस बार वे अपनी अपकमिंग फिल्म Krrish 4 को लेकर आये है।

रितिक रोशन की फिल्म ‘Krrish 3’ ने 15 साल पूरे कर लिए है। रितिक रोशन ने इस खुशी को अपने फैन्स के साथ खास अंदाज में शेयर किया है। फिल्म के 15 साल पूरे होने पर अपने इंस्टाग्राम उन्होंने ‘Krrish 4’ को लेकर हिंट दिया है। रितिक रोशन ने खुले तौर पर तो Krrish 4 को लेकर घोषणा नहीं की है, लेकिन ऐक्टर जल्द ही ‘Krrish 4’ को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते है।

साल 2006 में ‘Krrish’ फिल्म बड़े परदे पर रिलीस हुयी थी। रितिक रोशन की इस फ्रेंचाइजी फिल्‍म ने न सिर्फ बच्‍चों, बल्‍क‍ि बूढ़ों और जवानों का भी दिल जीता। साल 2013 में जब Krrish 3 रिलीज हुई तो इसकी तुलना ‘सुपरमैन’ से होने लगी। यही कारण है कि बुधवार को ‘Krrish 4’ की आहट मिलते ही एक बार फिर हर किसी के जेहन में मास्‍क वाले सुपरहीरो की यादें ताजा हो गई है।

रितिक रोशन से जब से ‘Krrish 4’ को लेकर हिंट दिया है, इसकी कहानी को लेकर भी कयास लगने शुरू हो गए है। जिस तरह से इस फ्रेंचाइजी की कहानी आगे बढ़ी है, उससे यही लगता है कि ‘Krrish 3’ की कहानी जहां खत्‍म हुई थी ‘Krrish 4’ की कहानी वहीं से शुरू होगी। यानी कृष्‍णा और प्रिया का बेटा रोहित इस कहानी को आगे बढ़ाएगा। रोहित में पैदा होते ही सुपरपावर्स दिखे थे। ऐसे में किसी नए विलन से एक बार फिर कृष्‍णा और उसका बेटा रोहित भ‍िड़ते नजर आ सकते है।

राकेश रोशन फिल्म की कहानी के एक महत्वपूर्ण और महत्वपूर्ण हिस्से पर काम कर रहे है। Krrish 4 अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज में है। और रोशन स्क्रिप्ट के साथ कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है। एक बार जब फिल्म निर्माता ने स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे दिया, तो Krrish 4 अगले चरण में आगे बढ़ेगा जो कास्टिंग और लॉजिस्टिक्स है।

Back to top button