x
आईपीएल 2022कोरोना

रिद्धिमान साहा और अमित मिश्रा हुए कोरोना से संक्रमित


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – हालही में BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने IPL 2021 को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया। IPL के कई खिलाडी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए जिसके चलते BCCI ने ये फैसला लिया।

हालही में के SRH (Sun Risers Hyderabad)विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और DC (Delhi Capitals) के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अपना covid19 रिपोर्ट करवाया था जो पोसिटिव आया। SRH और DC दोनों टीमें फ़िलहाल 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन हुयी हैं।

कुछ दिन पहले ही KKR (Kolkata Knight Riders) के स्पिनर वरुण चकरवार्थी और तेज गेंदबाज संदीप वारियर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। जिसके चलते RCB (Royal Challengers Banglore) और KKR की मैच फिर से कल होने वाली थी। जो फ़िलहाल BCCi के लिए गए फैसले के बाद स्थगित हो गयी हैं।

Back to top button